उमस भरी गर्मी से दिल्ली एन सी आर वालों को जल्द राहत

Quick relief from the sultry soon

नई दिल्ली, राजधानी में लगातार उमस भरी गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है! बुधवार का दिन भी लोगों के लिए इस गर्मी में असहनीय रहा, पूरे दिन तेज धूप निकली रही, और उमस से लोग परेशान होते रहे! बीच-बीच में बादलों ने अपना रूप दिखाया और कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश हुई! मौसम विभाग के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है! मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 38.6 व न्यून्तम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री अधिक 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा! हवा में नमी का स्तर 52 से 83 फीसदी रही! जफ़रपुर मानक केंद्र पर 1.5 मिमी और मयूर विहार मानक केंद्र पर 2 मिमी बारिश दर्ज की गई!

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को मौसम अपना रूप बदल सकता है, और बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है! अधिकतम तापमान 36 व न्यून्तम 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने का अनुमान लगाया जा रहा है! मौसम विभाग के अनुसार लगातार दो दिनों तक हल्की बारिश होने का आसार है! इसके पश्चात 9 जुलाई को तेज वर्षा का अनुमान लगाया जा रहा है, जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है!
आज पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, हवा की रफ्तार मध्यम और नमी का स्तर सामान्य रहेगा!

अधिकतम तापमान – 36 डिग्री सेल्सियस
न्यून्तम तापमान – 28 डिग्री सेल्सियस
सूर्योदय का समय – 5:30 बजे
सूर्यास्त का समय – 7:23 बजे

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *