आपको बता दें कि पीटी का जन्म केरल के एक गरीब परिवार में 27 जून 1964 में हुआ था.
PT Usha : भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की प्रेसिडेंट पीटी उषा ने बीते शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि ‘केरल में मेरी एकेडमी उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स’ की जमीन पर अवैध कब्ज़ा किया जा रहा है. जहां अलग – अलग देशों से बच्चे आते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके ऊपर कुछ हमले भी हो रहें हैं. उनका कहना है कि शुक्रवार रात कुछ गुंडों ने अकेडमी में घुसकर गुंडागर्दी भी किया. जिसके कारण सभी लड़किया बहुत डरी हुई हैं. ये बच्चियों की सुरक्षा का मामला है, भला ऐसे कैसे कोई बिना इजाजत के छात्राओं के कैंपस में घुस सकता है. इसके बाद उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए.
बताया गया कि अवैध निर्माण की जानकारी पानागढ़ पंचायत को भी है, वहां प्रशिक्षण लेने वाली लड़कियों सहित अन्य एथलीटों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. उनका कहना है कि जब से वह राज्यसभा सांसद बनीं है, तभी से ‘उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स’ को निशाना बनाया जा रहा है. मैंने इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी दर्ज किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष 6 जुलाई 2022 को पीटी उषा को राज्यसभा की सीट के लिए मनोनीत किया गया था. केंद्र की भाजपा सरकार ने राज्यसभा में पीटी उषा के मनोनयन के लिए उनके नाम की सिफारिश तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की गई थी. पीटी उषा वर्तमान समय में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष हैं. साथ ही आईओए की प्रथम महिला प्रेसिडेंट हैं.
वहीं पीटी उषा 1984 के लॉस एंजेलेस ओलंपिक खेलों की 400 मीटर हर्डल रेसिंग स्पर्धा में चौथे नंबर पर रही थीं.
वह सेकेंड के मात्र 1/100वें हिस्से से कांस्या पदक जीतने से चूक गई थीं. जहां ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में उनकी गिनती एशिया की सर्वोच्च महिला एथलीटों में की जाती हैं. पीटी उषा ने अपने करियर में एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स के अलावा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की अनेकों प्रतिस्पर्धाओं में अपना नाम ऊंचा किया है.
Ms. Pooja, |