नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ के 112वें संस्करण के माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद यह ‘मन की बात’ का दूसरा एपिसोड था। इस एपिसोड में पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक और ओलंपियाड के साथ-साथ ड्रग्स के खिलाफ सरकार की मुहिम पर चर्चा की।
ओलंपियाड और ओलंपिक पर की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने International Mathematics Olympiad के बारे में बात करते हुए कहा, “International Mathematics Olympiad में 100 से ज्यादा देशों के युवा हिस्सा लेते हैं और Overall Tally में हमारी टीम top five में आने में सफल रही है।” उन्होंने देश का नाम रोशन करने वाले इन छात्रों का भी नाम लिया – पुणे के रहने वाले आदित्य वेंकट गणेश, पुणे के ही सिद्धार्थ चोपड़ा, दिल्ली के अर्जुन गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार, मुंबई के रुशील माथुर और गुवाहाटी के आनंदो भादुरी।
ड्रग्स के खिलाफ सरकार की मुहिम
प्रधानमंत्री मोदी ने ड्रग्स के खिलाफ सरकार की मुहिम मानस के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने इस अभियान के महत्व और इसके सकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया।
अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने देशवासियों से विभिन्न सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर जागरूक रहने और सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशवासियों के साथ संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है, जहां वे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं और जनता को प्रेरित करते हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1