दो दिनों तक प्रदूषण के कारण रहेगा बुरा हाल गुरुग्राम की वायु हुआ घातक

air pollution

हमारे लिए अत्यंत समस्या की बात है कि पराली के धुएं एवं स्थानीय प्रदूषण के लगातार बढ़ने के कारण दिल्ली- एनसीआर में खुली सांस लेना दुर्लभ हो रहा है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में दिल्ली की हवा अत्यंत खराब दर्ज हुई है! वायु मानक एजेंसियों का कहना है कि, स्थानीय मौसमी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण का स्तर नियंत्रण में है। साथ ही सूचना के मुताबिक कहा जा रहा है कि अगले दो दिनों तक हवा बेहद खराब श्रेणी में रहने वाली है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीपी) के अनुसार बीते रविवार दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 303 दर्ज की गई है। एवं एनसीआर में सबसे अधिक खराब 282 एक्यूआई के साथ गुरुग्राम की स्थिति रही! एवं गाजियाबाद व नोएडा की हवा भी बेहद प्रदूषित रही!

गौरतलब है कि भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मिक्सिंग हाइट का स्तर 1700 मीटर एवं वेंटिलेशन इंडेक्स 12,000 वर्ग मीटर प्रति सेकंड दर्ज किया गया है। अनुमान है कि अगले 24 घंटे में मिक्सिंग हाइट 1000 मीटर एवं वेंटिलेशन इंडेक्स 1500 वर्ग मीटर प्रति सेकंड तक दर्ज किया जा सकता है। मंगलवार तक मिक्सिंग हाइट 1750 व वेंटिलेशन इंडेक्स 6000 वर्ग मीटर प्रति सेकंड तक दर्ज किया जा सकता है! सोमवार को वायु की दिशा बदलती रहेगी एवं मंगलवार को यह उत्तर – पश्चिम दिशा की ओर से चलेगी! हवा की रफ्तार 18 से 24 किलोमीटर तक दर्ज किया जा सकता है!

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *