New Delhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की सराहना की। थरूर ने अपने पुराने बयान को लेकर सफाई दी, जिसमें उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की तटस्थ नीति की आलोचना की थी। अब उन्होंने माना कि उस समय की आलोचना गलत थी और भारत की विदेश नीति प्रभावी नजर आ रही है। उनके इस बयान को लेकर भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो नेता पहले आरोप लगा रहे थे, अब वही मोदी की नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं।
भाजपा की प्रतिक्रिया और शशि थरूर का बयान
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने शशि थरूर के बयान को सकारात्मक बताया और कहा कि थरूर एक अनुभवी विदेशी मामलों के जानकार हैं। उन्होंने अपने दिल की बात कही है, और यह सांसद होने के नाते उनका कर्तव्य है कि सच बोलें। सहरावत ने यह भी कहा कि पिछले दस सालों में भारत ने अपनी विदेश नीति को मजबूत किया है, जिसका उदाहरण अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब को सुरक्षित लाना है। इसके साथ ही भारत के नागरिकों को आपात स्थिति में विदेशों से सुरक्षित लाने की भारत की क्षमता को भी सराहा।
कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया
जब शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला से प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने कहा कि यह थरूर का व्यक्तिगत दृष्टिकोण है। शुक्ला ने कहा कि हर सांसद को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है और इस मामले में वह कुछ और नहीं कह सकते। वहीं, कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने कहा कि शशि थरूर ने पीएम मोदी की विदेश नीति के एक पहलू की प्रशंसा की है, लेकिन इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए। यह उनके व्यक्तिगत विचार हैं और इससे प्रदेश की राजनीति प्रभावित नहीं होती है।
कांग्रेस के भीतर के मतभेद
कांग्रेस के भीतर इस बयान पर अलग-अलग राय देखी गई। जहां कुछ नेताओं ने इसे शशि थरूर के व्यक्तिगत विचारों के रूप में लिया, वहीं भाजपा इसे मोदी सरकार की नीतियों के समर्थन के रूप में देख रही है। इस बयान ने पार्टी के भीतर और बाहर चर्चा का विषय बना दिया है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
![]() |
Ms. Pooja, |