NEW DELHI. बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में बीस करोड़ रुपए की सहायता से इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट होंगे। पीएम मोदी इस बजट की स्वीकृति का लोकार्पण आज यानी, 20 फरवरी को एक वर्चुअल कार्यक्रम में करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) योजना के तहत ये राशि स्वीकृत की गई है।
मप्र के 8 विश्वविद्यालय को पीएम देंगे बड़ी सहायता
साथ ही आज पीएम मोदी मध्यप्रदेश के 8 विश्वविद्यालय को भी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इसमें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, विक्रम विश्वविद्यालय तथा जीवाजी विश्वविद्यालय को 100-100 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे। वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, पंडित एस.एन शुक्ल विश्वविद्यालय एवं महाराजा छत्रपाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को 20-20 करोड़ की राशि की सहायता दी जाएगी।
11 बजे पीएम करोंगे वर्चुअल लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के लिए स्वीकृत 20 करोड़ रुपए की राशि का डिजिटल लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्टाफ और विद्यार्थी शामिल होंगे।
ये – ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध
बता दें कि अधोसंरचना विकास हेतु प्रशासनिक भवन, अकादमिक भवन, रिसर्च लैब, लाइब्रेरी बिल्डिंग, कंप्यूटर लैब, हॉस्टल एवं क्लासरुम का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, सेमिमार, वेबिनार, शैक्षणिक भ्रमण, संकाय संवर्धन एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |