गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज फरीदाबाद आएंगे! और उसी के साथ वह सुबह करीब 11 बजे सेक्टर-88 में स्थित अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे! इसी कारण वहां की पुलिस प्रशाशन ने शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है! आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के लगभग तीन किलोमीटर के दायरे में न तो किसी को कोई ड्रोन उड़ाने की इजाजत होंगी और ना ही किसी प्रकार का पतंग! पीएम के आगमन से लेकर प्रस्थान करने तक शहर की सुरक्षा में करीब 10 हजार से भी अधिक पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे! इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर ली गई है! जानकारी के मुताबिक आपको यह भी बता दें कि बीते मंगलवार दोपहर इसका जायजा लेने के लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अमृता जी अस्पताल पहुंची! इसके पश्चात उन्होंने पुलिस के तमाम आला अधिकारीयों के साथ बैठक भी की, और सभी को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी या चूक नहीं रहनी चाहिए! मंगलवार को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने भी इस शुभ कार्यक्रम का जायजा लिया!
उसके पश्चात उन्होंने हैलीपैड, मुख्य मंच, प्रेस गैलरी, मीडिया सेंटर, वीवीआईपी व वीआईपी क्षेत्र सहितअस्पताल परिसर का पूरा निरिक्षण किया! उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को पानी सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी! मीडिया को विभागीय स्तर पर प्रयाप्त व्यवस्थाएं दी जाएगी! इसी दौरान विधायक राजेश नागर, मंडल आयुक्त संजय जून, डीसी यशपाल यादव, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम अपराजिता आदि भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे!