भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात करीब 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि वे “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर बात कर सकते हैं। 7 मई को भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के अंतर्गत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया। इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत की ओर 400 से अधिक ड्रोन भेजे। हालांकि, भारत की सशक्त वायु रक्षा प्रणाली ने सभी ड्रोन को मार गिराया।
पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोग
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारत ने छह मई की देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को कई भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया।
इंडियन एयरफोर्स ने अफवाहों से बचने की अपील की थी
इंडियन एयरफोर्स ने देशवासियों को अफवाहों से बचने की अपील की है। साथ ही बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर 7 मई से शुरु हुआ था और 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी, गोलाबारी और हमले में भारतीय सेना के 7 जवान शहीद हो चुके हैं। 60 जवान घायल हैं और 27 आम लोगों की जान जा चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगा। यह नया भारत है, जो आतंकवाद के खिलाफ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कारवाई करेगा। दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर ऑल पार्टी मीटिंग और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी।
भारतीय वायुसेना ने दिया बड़ा बयान
भारतीय वायुसेना ने रविवार को कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी जारी है। सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए। चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। आईएएफ सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1