प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है। रूसी-यूक्रेन युद्ध को लेकर दोनों नेताओं ने एक दूसरे के साथ बात की है। कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन का दौरा किया था। बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दूसरे यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत के नाम का प्रस्ताव दिया है।
पीएम मोदी ने ‘X’ पर दी जानकारी
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा की
बातचीत पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बयान
पीएम मोदी से हुई बातचीत पर अब पुतिन का बयान भी सामने आ गया है। क्रेमलिन की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि ने पीएम मोदी ने पुतिन को अपने हालिया यूक्रेन दौरे के बारे में जानकारी देने के साथ ही यूक्रेन में चल रही स्थिति के संभावित राजनीतिक और कूटनीतिक समाधान में योगदान देने में अपनी रुचि को जाहिर किया। ऐसे में पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन के अधिकारियों और उनकी विनाशकारी नीति के बारे में बताया जिन्हें वेवेस्टर्न देशों का पूरा समर्थन मिल रहा। पुतिन ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने यूक्रेन की नीति का मौलिक मूल्यांकन किया और युद्ध को रोकने और इसके समाधान के लिए रूस के दृष्टिकोण को भी साफ किया
यूक्रेन यात्रा को लेकर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की अपनी दो देशों की यात्रा पूरी करने के बाद 24 अगस्त को स्वदेश लौटे थे। यूक्रेन यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि यूक्रेन की मेरी यात्रा ऐतिहासिक थी। मैं भारत-यूक्रेन मित्रता को और प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से इस महान देश में आया था। मोदी ने कहा था कि राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मेरी बातचीत सार्थक रही। भारत का दृढ़ विश्वास है कि शांति हमेशा बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि मैं यूक्रेन की सरकार और लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।
कजान समिट को लेकर भी हुई चर्चा
रूसी दूतावास ने आगे कहा, ‘BRICS में दोनों देश जिस तरीके से काम कर रहे हैं, उस पर दोनों नेताओं ने संतोष जताया. PM नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2024 में कजान समिट में हिस्सा लेने की फिर से पुष्टि की है, जो रूस की BRICS अध्यक्षता में होनी है.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1