प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर दौरे पर जाने वाले है, जिसको लेकर शहर में तैयारी तेज हो चुकी है। संभावना है कि पीएम मोदी अपने नागपुर दौरे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करने वाले है। इस मुलाकात को लेकर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि जब भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलते हैं, तो वे देश और आरएसएस के बेहतर कार्यों पर चर्चा करते हैं।
पीएम मोदी का कार्यक्रम?
दरअसल पीएम मोदी आज नागपुर दौरे पर हैं। हिंदू नव वर्ष, गुड़ीपाड़वा के दिन प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत नागपुर में एक मंच पर आएंगे। उस दौरान वो माधव नेत्रालय चिकित्सालय का भूमि पूजन करेंगे। इससे पहले पीएम आरएसएस के रेशिमबाग स्थित डॉक्टर हेडगेवार स्मृति मंदिर भी जाएंगे। यहां वह 15 मिनट तक रहेंगे. यहां आरएसएस के पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी डॉ. हेडगेवार और एमएस गोलवलकर की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे। साथ ही संघ के कार्यकर्ताओं से कुछ देर संवाद साधेंगे. जानकारी के अनुसार इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे।
जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का दौरा करेंगे। वह मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) के लिए नवनिर्मित 1250 मीटर लंबे और 25 मीटर चौड़े हवाई पट्टी और लोइटरिंग म्यूनिशन और अन्य निर्देशित गोला-बारूद का परीक्षण करने के लिए लाइव म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण सुविधा का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की यात्रा करेंगे, जहां वे 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, काम शुरू करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
अंबेडकर ने देश को बताया खतरनाक
सुनील आंबेकर ने नागपुर हिंसा की निंदा की
साथ ही सुनील आंबेकर ने नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा की भी निंदा की, जिसमें औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से सहमत नहीं हूं जो देश में आए आक्रमणकारियों की प्रशंसा करते हैं। अंबेडकर ने हिंसा को देश के लिए खतरनाक बताया। साथ ही कहा कि हमें हिंसा को खारिज करना चाहिए, और अगर कोई जानबूझकर हिंसा करता है, तो कानून को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1