लोकसभा इलेक्शन 2024 से पहले बिहार को 2 लाख करोड़ रुपए का तोहफा देंगे पीएम मोदी

PM Modi will give a gift of Rs 2 lakh crore to Bihar

PATNA.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 110वें मन की बात को संबोधित करते हुए संपूर्ण देश की जनता को संबोधित किया और इसके साथ ही उन्होंने कई तरह की योजनाओं की चर्चा भी की। साथ ही साथ उन्होंने देश के विकास की भी मन की बात में चर्चा की। वहीं, अगले दो दिनों में पीएम मोदी बिहार में हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं। इतना ही नहीं आपको बता दें कि अगले 10 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

2 मार्च को पीएम बिहार में करेंगे दौरा-

बता दें कि बिहार के इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्य में आने वाले हैं। वहीं, मोदी के बिहार दौरे पर डिप्टी सीएम ने कहा कि 2 मार्च को पीएम औरंगाबाद और बेगूसराय आ रहे हैं, जहां हजारों करोड़ों रुपये की योजना का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम बन गया है और लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बिहार की भूमि से पीएम मोदी का यह बड़ा दाव माना जा रहा है।

विपक्ष भी पूरी तरह से है सक्रिय –

दूसरी ओर विपक्ष पार्टी की बात करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी ताबड़तोड़ उद्घाटन एवं शिलान्यास कर रहे हैं। इससे साफ है कि चुनावी माहौल बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार तमाम जतन कर रही है।

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का दावा है कि प्रधानमंत्री सप्ताह भर के अंदर बिहार को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का उपहार देंगे। इस राशि से आधारभूत संरचना संबंधित क्षेत्र को सुदृढ़ किया जाएगा। रोजगार सृजन की पहल भी होगी।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *