प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के तीसरे सप्ताह में फ्रांस का दौरा करेंगे। जहां वे 11 फरवरी को पेरिस में एआई समिट 2025 की सह-अध्यक्षता करेंगे। बता दें कि, फ्रांस ने भारत को इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए निमंत्रण दिया था। जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और चीनी उपप्रधानमंत्री कई अन्य लोग शिरकत करेंगे।
फ्रांस के बाद अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कथित अवैध भारतीयों को निकाले जाने के दौरान हुई बदसलूकी को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने अमेरिका से 100 से अधिक अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने और उनके साथ कथित तौर पर अमानवीय व्यवहार किए जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया था।
10 से 12 फरवरी फ्रांस का दौरा
अमेरिका जाने से पहले पीएम मोदी पहले फ्रांस की यात्रा पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी के बीच फ्रांस का दौरा करेंगे. यहां पर पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे.पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा को लेकर मिस्री ने कहा कि वो इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर स्थल काडारचे का भी दौरा करेंगे. बता दें, इसमें भारत फ्रांस का साझेदार है.
अमेरिका ने किया 140 भारतीय को डिपोर्ट
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका ने बेड़ियों से जकड़ कर 104 अप्रवासियों को अमेरिका से भारत भेजा है. इस घटना को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. वहीं, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को यह भी बताया कि अमेरिका ने भारत को 487 संभावित भारतीय नागरिकों के बारे में सूचित किया है जिन्हें निष्कासन आदेश जारी किए गए हैं.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1