प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी नई शिक्षा नीति की आधारशिला के साथ ही बदलते बनारस को सौगात देने के लिए वाराणसी जाएंगे! लगभग सवा 4 घंटे के समय में पीएम मोदी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए मिड-डे मिल बनाने वाली रसोई का उद्घाटन करेंगे!
इसके बाद वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में 177.34 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के पश्चात वहां की जनसभा को संबोधित करेंगे! पीएम रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में देशभर के शिक्षाविदों के अखिल भारतीय शिक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भी शामिल होंगे! एवं उसके बाद शाम तक वह यहां से रवाना हो जाएंगे!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:00 बजे विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सेना के हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे, यहां से सड़क के रास्ते से अर्दली बाजार एलटी कॉलेज परिसर जाएंगे और अक्षय पात्र रसोई का अपने हाथों से उद्घाटन करेंगे! यहां वह कुल 20 विद्यार्थियों से बातचीत भी करेंगे और स्वयं मिड डे मील के भोजन का स्वाद भी ग्रहण करेंगे! यहां से सड़क मार्ग से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे और नई शिक्षा नीति पर आयोजित देशभर के शिक्षाविदों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि शामिल होंगे! इसके पश्चात पीएम मोदी सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे! जनसभा से पूर्व 12 सौ 20 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 553.76 करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे!
शिक्षा मंत्रालय की ओर से रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर के तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम में देशभर के संस्थान अपने-अपने संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की प्रगति का विवरण प्रस्तुति करेंगे! इस तीन दिवसीय शिक्षा समारोह में 9 विषयों पर पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी! पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के बाद नई शिक्षा नीति को जल्द ही शैक्षनिक संस्थानों में लागू करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा!
Ms. Pooja, |