महाराष्ट्र चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी पहुचें कार्यालय

rajiv kumar 56

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की विजय को ऐतिहासिक बताया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय भवनी नारे के साथ की। मोदी ने कहा कि जो लोग महाराष्ट्र के बारे में जानते हैं, उन्हें पता होगा कि वहां जब हम ‘जय भवानी’ कहते हैं तो ‘जय शिवाजी’ का नारा भी साथ-साथ गूंजता है।
पीएम मोदी कार्यालय पहुचे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों BJP गदगद है। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक में जश्न शुरू हो गया। पार्टी कार्यालय में मिठाई बांटी जा रही है। बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी शनिवार, शाम 7 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। पार्टी मुख्यालय में उनके स्वागत की तैयारी शुरू हो गई। मोदी यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों आने के बाद भी पीएम मोदी ने भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।

पीएम मोदी ने कहा एक है तो सेफ है
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों, एससी, एसटी और ओबीसी को छोटे-छोटे समूहों में बांटने की सोची और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ देश का ‘महामंत्र’ बन गया है। मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र ने धर्म और भाषा के नाम पर समाज को बांटने वालों को सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मराठी भाषा की सेवा करने का वर्षों का मौका था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। हमारी सरकार ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाया।

पीएम मोदी ने कहा देश विकास चाहता है
पीएम मोदी ने कहा आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनावों के भी नतीजे आए हैं और लोकसभा की हमारी एक सीट और बढ़ गई है। यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा का जमकर समर्थन दिया है। असम के लोगों ने भाजपा पर एक बार फिर भरोसा जताया है। मध्यप्रदेश में भी हमें सफलता मिली है। बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है। ये दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *