प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर मंगलवार को कजान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। स्पष्ट तौर पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं और रूस और यूक्रेन के बीच शांति के प्रयास का मैं समर्थक हूं और लगातार भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रयास करता रहेगा।
16वें ब्रिक्स समिट के लिए कजान दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस के कजान शहर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता की। प्रधानमंत्री मोदी ने समिट में भारत और रूस के बीच गहरी दोस्ती का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में रूस की ये उनकी दूसरी यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी ने BRICS के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भारत इसे बहुत महत्व देता है। वैश्विक विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि रूस-यूक्रेन में जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर भारत हरसंभव मदद करने को तैयार है। वहीं, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत और रूस के बीच सहयोग लगातार बढ़ रहा है।
भारत और रूसी शहर के बीच संबंध होंगे और मजबूत
पीएम मोदी ने कहा कि कजान में भारत के नए वाणिज्य दूतावास के खुलने से भारत और रूसी शहर के बीच संबंध और मजबूत होंगे। पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपकी मित्रता, गर्मजोशी से भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कजान जैसे खूबसूरत शहर में आने का अवसर पाना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। भारत के इस शहर के साथ गहरे और ऐतिहासिक संबंध हैं। कजान में भारत के नए वाणिज्य दूतावास के खुलने से ये संबंध और मजबूत होंगे।”
कल शाम को पीएम मोदी की वापसी
विदेश सचिव ने प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी की यात्रा का कार्यक्रम भी बताया था। उन्होंने बताया था कि 24 अक्टूबर को भी ब्रिक्स की बैठक जारी रहेगी। हालांकि प्रधानमंत्री 23 अक्तूबर को अपना दौरा पूरा करके लौट आएंगे।
×××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1