जेद्दा, 22 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब की दो-दिवसीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचे, जहां वह दोनों देशों के बीच मित्रता को और मजबूत करने के लिए युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ वार्ता करेंगे। शाह अब्दुलअजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर मोदी का स्वागत मक्का क्षेत्र के उप-गवर्नर राजकुमार सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुलअजीज और वाणिज्य मंत्री डॉ. माजिद अल-कस्साबी ने किया।
Pm मोदी ने X पर किया पोस्ट
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर तस्वीरों के साथ पोस्ट कर कहा, ‘‘सऊदी अरब के जेद्दा पहुंच गया हूं। इस यात्रा से भारत और सऊदी अरब के बीच दोस्ती मजबूत होगी। आज और कल विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं।’’
21 तोपों की सलामी से हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए जेद्दा पहुंचे, इस दौरान उनका स्वागत 21 तोपों की सलामी के साथ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री एचआरएच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ देश की अपनी यात्रा के दौरान भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी नेताओं की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
अब्बास ने राजी फिल्म का गया गाना
मोदी के सामने खड़े होकर अब्बास ने आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राजी’ का गाना ‘ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू’ गाया। होटल की लॉबी में मौजूद लोगों की जोरदार तालियों के बीच मोदी भी ताली बजाने लगे।
दोनों देशों की संबंध होंगे मजबूत
सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रवानगी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के मजबूत संबंधों पर जोर दिया। अरब न्यूज को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा कि भारत-सऊदी अरब के संबंध काफी मजबूत हैं। उन्होंने दोनों देशों के संबंधों की ताकत पर जोर दिया। साथ ही साझेदारी को अनिश्चितताओं से भरे विश्व में स्थिरता का स्तंभ बताया। इसके अलावा उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व और नियंत्रण की भी तारीफ की।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1