आज रोड शो से बीजेपी का रंग जमाएंगे पीएम मोदी, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

PM Modi CM Yogi

NEW DELHI. पीएम मोदी शनिवार यानी आज पश्चिम यूपी को साधेंगे। इस दौरान दोपहर में सहारनपुर में रैली निकाली जाएगी है। इसके बाद शाम को गाजियाबाद में रोड शो होगा। दोनों के बीच में मेरठ है, जहां पीएम मोदी चुनावी शंखनाद पहले ही कर चुके हैं। मेरठ मंडल में पांच लोकसभा सीटें हैं मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर। सहारनपुर मंडल में तीन हैं सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और कैराना। इनमें 2019 में बीजेपी ने मेरठ मंडल की सभी सीटें जीती थीं, जबकि सहारनपुर मंडल में एक सहारनपुर हार गई थी। 2014 में भाजपा ने दोनों मंडलों में क्लीन स्वीप किया था।

2014 की कहानी दोहराए जाने की उम्मीद

बता दें कि 2019 में सपा, बसपा और रालोद का महागठबंधन था। इस बार कहानी कुछ अलग है। सपा और बसपा अलग-अलग मैदान में हैं जबकि रालोद बीजेपी के साथ है। ऐसे में बीजेपी 2014 की कहानी दोहराए जाने की उम्मीद कर रही है। इन सभी सीटों पर पहले और दूसरे चरण में ही चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी नेता जानते हैं कि यहां से जो बात निकलेगी, वह दूर तक जाएगी।

गाजियाबाद में रोड शो

गाजियाबाद में रोड शो का कारण ये है कि यहां राजनगर एक्सटेंशन और क्रॉसिंग रिपब्लिक में पश्चिम यूपी के लगभग सभी जिलों के लोग रहते हैं। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में देश के दस से ज्यादा राज्यों के 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं।

पहले भी कर चुके रैली

चुनाव आचार संहिता लगने से पहले पीएम मोदी रैपिड रेल के उद्घाटन के मौके पर 20 अक्तूबर को गाजियाबाद में रैली कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन के बाद 25 जनवरी को बुलंदशहर में रैली कर चुके हैं।

रोड शो में एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम को मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक रोड शो करेंगे। इस चुनाव में बीजेपी का रंग जमाने के लिए वह करीब एक घंटे तक लोगों के बीच रहेंगे। रोड शो का रूट 1400 मीटर का है। इस पर लोगों को चेकिंग के बाद प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के लिए 20 प्वाइंट बनाए गए हैं। 36 जगह पीएम पर पुष्प वर्षा की जाएगी। बीजेपी नेताओं का दावा है कि रोड शो में एक लाख लोग पहुंचेंगे। बीजेपी के लोकसभा क्षेत्र संयोजक अजय शर्मा का कहना है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे पीएम का रोड शो मालीवाड़ा चौक से शुरु होगा और चौधरी मोड़ पर समाप्त होगा। इसके बाद पीएम कार से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उधर, पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। रोड शो में जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की एंट्री प्वाइंट पर चेकिंग होगी और कलाई पर सिक्योरिटी बैंड बांधा जाएगा

सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

पीएम के साथ सीएम योगी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी रहेंगे। सीएम 10 दिन के भीतर दूसरी बार आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले वह 29 मार्च को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आए थे। गौरतलब है कि पीएम की सुरक्षा में छह हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रोड शो के रूट पर छतों पर भी ड्यूटी लगाई गई है। रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।

https://saachibaat.com/politics/exclusive-todays-top-news-1-april-2024/

Pooja
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *