प्रयागराज स्थित महाकुंभ जैसी आस्था और धार्मिक जगहों पर महिलाओं की प्राइवेसी में दखल डालकर अश्लीलता फैलाने की कोशिश की जा रही है. हमारे सहयोगी वेबसाइट इंडिया टुडे की पड़ताल में पता चला है कि कैसे महाकुंभ में नहाने के बाद कपड़े बदलती महिलाओं, लड़कियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बिना उनकी जानकारी के रिकॉर्ड कर लिए गए हैं. अब बकायदा इन्हें ऑनलाइन अलग अलग प्लेटफॉर्म पर बेचने की कोशिश की जा रही है. वहीं, इस मामले में अब सपा चीफ अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. उन्होंने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ‘महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है।’
महिलाओं के नहाने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुए पोस्ट
कुछ सोशल मीडिया पेज और टेलीग्राम चैनल्स महिलाओं के स्नान करते हुए या कपड़े बदलते हुए वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। ये वीडियो विशेष रूप से महाकुंभ के दौरान बनाए गए हैं और दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो महाकुंभ से संबंधित हैं, जबकि इनमें से कई वीडियो पुराने हैं और प्रयागराज महाकुंभ से संबंधित नहीं हैं। कुछ वीडियो में महिलाएं नदी किनारे स्नान कर रही होती हैं। जो उनकी पूरी तरह से अनुमति के बिना रिकॉर्ड किए गए हैं। इन वीडियो को अन्य अश्लील सामग्री को बढ़ावा देने वाले फेसबुक पेजों पर शेयर किया जा रहा है, जहां ‘महाकुंभ गंगा स्नान प्रयागराज’ जैसे कैप्शन लगाए जाते हैं।
आपत्तिजनक फोटो इतने दामों में बेचे गए
नहाने हुई महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो के लिए तो 3000 रुपये तक शुल्क वसूला जा रहा है। ऐसे ही एक वीडियो में एक महिला को नहाते हुए देखा जा सकता है। महिला के कुछ अंग दिख रहे हैं. वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है, इस बात से अनजान वह महिला नहाना जारी रखती है। वीडियो बना रहा व्यक्ति जानबूझकर जूम करके उसकी रिकॉर्डिंग करता है। ऐसे अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए अश्लील दृश्यों का ये सिर्फ एक उदाहरण भर है। इनमें से कई वीडियो और फोटो में महिलाओं को कपड़े बदलते या खुद को तौलिए से ढंकते हुए देखा जा सकता है। ऐसे चैनल तक एक्सेस के लिए 1999 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक बतौर शुल्क लिया जा रहा है।
हैसटैग का हो रहा ईस्तेमाल
फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के हजारों वीडियो मौजूद हैं. इनमें से कई वीडियो टेलीग्राम ग्रुप्स तक पहुंचाने के लिए लिंक के रूप में शेयर किए जाते हैं, जहां महिलाओं के स्नान के वीडियो उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जाता है. कुछ फेसबुक पेज लगातार ‘महाकुंभ गंगा स्नान प्रयागराज’ जैसे कैप्शन के साथ महिलाओं के स्नान के वीडियो शेयर कर रहे हैं. ये पोस्ट #mahakumbh2025, #gangasnan, #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1