Peace deal between Israel and Hamas is almost certain, 10 hostages will be exchanged daily from both sides, 4 days ceasefire in Gaza

isreal hamas

इजरायल-हमास में शांति समझौता लगभग तय, दोनों तरफ से रोज 10 बंधकों की होगी रिहाई, गाजा में 4 दिनों का सीजफायर

TEL AVIV. कई बड़े देशों की मध्यस्ता के बाद आखिरकार इजरायल और हमास गाजा युद्ध में शांति समझौते के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इस समझौते के तहत इजरायली सेना चार दिनों तक गाजा में हमले रोकेगी। इसके बदले हमास रोज 10-10 इजरायली बंदियों को रिहा करेगा। रिहा होने वाले बंदियों में सिर्फ महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे। इसके बावजूद हमास के कब्जे में बड़ी संख्या में इजरायली नागरिक बचे रहेंगे।

इजरायली सरकार की मंजूरी का इंतजार
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, यह समझौता अब इजरायली सरकार की मंजूरी के लिए लंबित है। इसे 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे महत्वपूर्ण कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है। इस समझौते में कतर ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इजरायल-हमास समझौते की पुष्टि की है। इनके साथ ही कई देश लंबे समय से युद्ध को रोकने के लिए जतन कर रहे थे।

नेतन्याहू ने बुलाई युद्ध कैबिनेट की बैठक
इजरायली मीडिया के अनुसार, हमास 50 से 80 बंधकों को रिहा कर सकता है। इसके बदले में इजरायल भी कुछ फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा। इसके अलावा इजरायल गाजा पट्टी में मानवीय सहायता में तेजी करेगा। इस बीच इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय का कहना है कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौते के करीब होने की रिपोर्ट के बाद वह आज विशेष कैबिनेट बैठक बुला रहे हैं। इस बैठक में इजरायल औपचारिक रूप से हमास के साथ समझौते के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है।

रिहा होने वाले बंधकों में सिर्फ महिलाएं और बच्चे
चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान समझौते को आज अंतिम रूप दिया जाना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा, उनमें सिर्फ महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे। विदेशी बंधकों को रिहा करने पर बातचीत फिलहाल नहीं हुई है। हमास और कई दूसरे आतंकवादी गुटों ने 7 अक्टूबर को हमले के दौरान करीब 240 इजरायली नागरिकों का अपहरण किया था, जिनमें 40 बच्चे, बुजुर्ग, थाई और नेपाली नागरिक शामिल हैं। सौदे में इजरायल के 50 से 100 नागरिक बंधकों को रिहा किया जाएगा, लेकिन किसी भी सैन्यकर्मी को रिहा नहीं किया जाएगा।

रोजाना 10-10 बंधकों को छोड़ेगा हमास
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्षों में कैदियों की अदला-बदली कई दिनों तक चलेगी। इसमें हमास हर दिन 10 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। इसके बदले में इजरायल रोजाना 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। उन्हीं सूत्रों के मुताबिक, समझौते में चार से पांच दिनों के लिए जमीन पर पूर्ण युद्धविराम शामिल है। चैनल 12 का कहना है कि बढ़ते बंधक सौदे में इजरायल में लगभग 150 से 300 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल होगी, उनमें महिला और नाबालिग कैदी भी शामिल होंगे।

23 या 24 नवंबर को शुरू होगी कैदियों की अदला-बदली
चैनल 12 का कहना है कि बंधकों की रिहाई 23 या 24 नवंबर को शुरू हो सकती है। रिपोर्ट में कहा है कि शुरुआती 50 बंधकों के बाद और अधिक बंधकों की रिहाई की अनुमति देने के लिए युद्धविराम को बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान इजरायल प्रति दिन छह घंटे तक गाजा के ऊपर ड्रोन उड़ानों को निलंबित रखेगा, ताकि हमास के आतंकवादी शेष बंधकों को एकजुट कर सके।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *