सीजफायर के बाद भी नहीं माना पाकिस्तान, बाड़मेर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

Pakistani drone

भारत-पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई ना करने पर आपसी सहमति बनने के बाद भी सीमा पार से लगातार फायरिंग हो रही है. धमाके हो रहे हैं और ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीमावर्ती जिला बाड़मेर में भी ड्रोन मार गिराए जाने की सूचना मिली है. शहर में संभावित खतरे को लेकर लगातार सायरन बज रहा है. बाड़मेर में जिला प्रशासन ने एक बार फिर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि बाड़मेर के अलावा जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए कई जगहों पर ब्लैकआउट कर दिया है.

खत्म नहीं हुआ है ऑपरेशन सिन्दूर

भारत ने साफ कर दिया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है। 7 मई को पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद भारत का संदेश बिल्कुल साफ है, अगर पाकिस्तान गोली चलाएगा तो भारत दो गुना ताकत से जवाब देगा। रविवार को भारतीय सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के तहत आंतक पर की गई कड़ी कर्रवाई की ब्रीफिंग दी गई।

बाड़मेर में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन

सीजफायर की घोषणा के बावजूद पाकिस्तान लगातार उकसावे वाली हरकतें कर रहा है। ताज़ा मामला राजस्थान के बाड़मेर से सामने आया है, जहां रविवार देर शाम एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की खबर है। यह घटना सीमा पर पाकिस्तान द्वारा एक और सीजफायर उल्लंघन का संकेत देती है।सीजफायर पर सहमति होने के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने उल्लंघन कर बाड़मेर में कई ड्रोन से हमले किए। इस दौरान जालीपा, उत्तरलाई के पास रात रात और सुबह के समय ड्रोन आसमान में मंडराते नजर आए। भारतीय सेना ने एयर डिफेंस की मदद से इन सभी ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।

पुलिस को दी गई सूचना

बाड़मेर जिले के भूरटिया गांव में रविवार को अलसुबह 4 बजकर 27 मिनट पर आसमान से संदिग्ध वस्तु गिरने के साथ धमाका हुआ है। इसके बाद लोगों ने देखा तो डूंगराराम पुत्र नखताराम गर्ग के घर के आगे कुछ मलबा गिरा हुआ मिला। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्‌ठे हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पाकिस्तानी के कई सैनिक मारे गए

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर भारत की जोरदार जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को बड़ा नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से एयरफील्ड्स और गोला-बारूद डंप्स पर लहरों में हवाई हमले किए गए, लेकिन भारतीय सेना ने हर प्रयास को नाकाम कर दिया। घई ने बताया कि इस दौरान आर्टिलरी और छोटे हथियारों की फायरिंग में पाकिस्तान के करीब 35 से 40 सैनिक मारे गए हैं।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *