केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीते रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। जिसके दौरान उन्होंने भोपाल में स्थित लाल परेड ग्राउंड के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि अब से मध्य प्रदेश में मेडिकल की शिक्षा हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगी! इसके पश्चात् गृहमंत्री अमित शाह ने पाठ्यक्रम एवं हिंदी में अनुवाद हुए तीन पुस्तकों का विमोचन भी किया! वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का कहना है, कि आने वाले दिनों में इंजीनियरिंग व पॉलटेक्टिक कॉलेजों में भी हिंदी भाषा में शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। एवं हिंदी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों की मेरिट सूची अलग से बनाई जाएगी। ताकि इन विद्यार्थियों की भी अपना भविष्य उज्जवल बनाने का मौका मिल सके! अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि वर्तमान समय मैं आठ भाषाओं में इंजीनियरिंग के अभ्यास क्रम का अनुवाद शुरू हो चुका है! गृहमंत्री जी का कहना है, कि विद्यार्थी जब अपनी मातृ भाषा में शिक्षा गृहण करेंगे तभी वह लोगों की समस्याओं को भी आसानी से समझ पाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब भाषा कोई बाध्यता नहीं रहा है। आप हिंदी भाषा से भी अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं एवं आने वाले दिनों में तो इस पर और तेजी से कार्य किया जाएगा। उनका कहना है कि यदि पढ़ाई-लिखाई व अनुसंधान का कार्यक्रम अपनी मातृभाषा में होगी तो देश अधिक तेज़ी से तरक्की की ओर बढ़ेगा।
Ms. Pooja, |