नए गठबंधन में आने के बाद, बिहार में होगा नीतीश का शपथ ग्रहण

nitish govt to hike bihar caste quota to 75 from 60 based on caste survey

Bihar. एक बार फिर से नीतीश कुमार अपने गाड़ी का गियर चेंज कर दूसरी दिशा में मुड़ने के राह पर नजर आ रहें है,यानी कि एक बार फिर नीतीश कुमार पार्टी बदलने की तैयारी पूरी तरह से कर चुके हैं, सूत्रों से मिली सूचना अनुसार वें ( नीतीश कुमार) कल शाम 4:00 बिहार में शपथ ग्रहण करेंगे ।

1 मिनट की बातचीत में क्या कह गये जदयू महासचिव केसी त्यागी

प्रेस से बात करने दौरान जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने 1 मिनट की बातचीत में ही कुछ ऐसी चीज कह डाली जिससे सब कुछ बिल्कुल साफ समझ आ गया, उन्होंने कहा कि गाड़ी अब राइट की तरफ मुड़ रही है, इस सवाल के जवाब के बाद ही त्यागी जी बड़े शायराना अंदाज में बोले-

वे कहते हैं, “मेरी फितरत तो देखिए, मेरा सलीका तो देखिये,जब उलझ जाती है गुत्थी तो सुलझाने में लग जाता हूं मैं।”

कांग्रेस विधायक शकील अहमद का इस विषय पर क्या कहना?

नीतीश कुमार के इस्तीफा देने की खबर सामने आने पर और भाजपा के साथ गठबंधन की बात पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान का कहना है कि वह राहुल गांधी की भारत छोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार को निमंत्रण देने गए थे, तब उन्हें विजय चौधरी बाहर तक छोड़ने आए और नीतीश ने भी बहुत अच्छा रिस्पांस दिया था, हालांकि शकील कहते हैं कि यह राजनीति है यहां क्या कह सकते हैं।

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *