नीतीश कुमार ने एकबार फिर मारा पलटी, थामा लालू यादव का हाथ

Lal Krishna Advani 2025 01 05T155933.303

प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में गोपालगंज पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने इधर-उधर की चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया. कलेक्ट्रेट में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गये थे, अब हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे’. सीएम नीतीश कुमार के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चल रही इधर-उधर की अटकलों पर विराम लग गया है.

12 लाख सरकारी नौकरी देने की कहीं बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 तक हमलोगों ने आठ लाख लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान कर दी थी। इसके बाद हमलोगों ने दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य तय किया। इसे बढ़ाकर अब 12 लाख कर दिया गया है। अब तक नौ लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गयी है। वहीं 2025 में 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा दिया जाएगा।

JDU प्रवक्ता का कहना किनका दिमाग काम नहीं कर रहा

इसपर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की स्थिति क्या है, यह आप देख सकते हैं। उनके बेटे अपने पिता की भावना को ही दरकिनार कर रहे हैं। यह कलयुग है और कलयुग में यह सब चलता रहता है। पिता जी कुछ बोल रहे हैं पुत्र कुछ बोलते हैं और जब हम लोग यह कहते हैं कि लालू प्रसाद को राजनैतिक रूप से नजरबंद कर रखा गया है तब इसपर प्रतिक्रिया आ जाती है। किनका दिमाग काम नहीं कर रहा है? होश में कौन है? कोई ना कोई तो बेहोश है दोनों में से। यह तो दोनों को तय करना होगा।

प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने किया खुलासा

गोपालगंज समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वो दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब हम हमेशा साथ रहेंगे। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का यह बड़ा बयान आया। उन्होंने कहा- ‘2005 में जनता ने काम करने का मौका दिया, हम लोग विकास के लिए काम कर रहे हैं। इससे पहले बिहार की हालात किस तरह से थी, ये किसी से छिपी नहीं हैं।’

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *