मध्यप्रदेश. मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, बता दें कि आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने 2367 करोड रुपए की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।इस शिलान्यास में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र सिंह खटीक सहित कई केंद्रीय और प्रदेश के मंत्री उपस्थित रहें। आम लोगो को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जिले के लगभग 25000 लोगों को घर-घर जाकर कार्ड और पीले चावल दिए गए थे।
मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे रोड नेटवर्क होगा अमेरिका के बराबर-
जबलपुर से लौटने के बाद गडकरी भोपाल पहुंचे और वहां उन्होंने अपने जीवन का एक किस्सा सुनाते हुए कह डाली यह बात,उन्होने कहा-
मध्यप्रदेश की तस्वीर बहुत बदल रही है। मैं नागपुर से हूं, पहले लोग मजाक में कहते थे, कि नागपुर के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद जब मध्यप्रदेश की तरफ जाते थे तब नागपुर के रोड पर नींद लग जाती थी, लेकिन जैसे ही मध्यप्रदेश लगता था, नींद खुल जाती थी। मंत्री ने कहा कि आज मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे का रोड नेटवर्क काफी अच्छा हो रहा है। मैं आप सबको ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 2024 जब समाप्त होगा तो मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे का रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा।
झील के ऊपर रोप वे, केबल कार, स्काई बस चलाने पर केंद्र को भेजे प्रस्ताव-
नितिन गडकरी ने आगे कहा, भोपाल झीलों का शहर है। मेरा अनुरोध है, ये झील के ऊपर रोप वे, केबल कार, स्काई बस चल सकती है। आप जरूर इसके बारे में प्रस्ताव भेजिए। निश्चित रूप से भारत सरकार की ओर से हम इसके लिए जरूर मदद करेंगे। आगे उन्होंने कहा, जो 27 प्रोपजल मध्यप्रदेश के हैं, उन सब के ऊपर हम काम कर रहे हैं।
गडकरी ने बताएं विकास करने के चार जरूरी चीज-
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास के लिए चार चीजें जरूरी हैं। मोटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन। अमेरिका धनवान है, इसके कारण वहां के रास्ते अच्छे नहीं हुए, बल्कि वहां के रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमेरिका धनवान है। हम सड़कें इसीलिए बना रहे हैं। इससे टूरिज्म बढ़ेगा और व्यापार बढ़ेगा। अच्छी सड़क और रिसॉर्ट से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इससे प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group