राजनयिक रिश्तों में नई गर्माहट: भारत दौरे पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग पहुंचे दिल्ली

Pomegranate 2025 04 21T015758.897

Mew Delhi: संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को अपनी पहली भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे। इस चार दिवसीय दौरे में उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चे—इवान, विवेक और मीराबेल भी शामिल होंगे। जेडी वेंस का यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों को और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यात्रा की शुरुआत सोमवार सुबह 10 बजे पालम एयरबेस पर होगी, जहां भारत सरकार की ओर से एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री उनका स्वागत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, व्यापार और सुरक्षा पर होगी चर्चा
दौरे के दौरान जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। यह बैठक सोमवार शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होगी। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर अहम बातचीत होने की संभावना है। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के लिए रात्रिभोज का आयोजन भी किया जाएगा।

दिल्ली, जयपुर और आगरा की करेंगे यात्रा
दिल्ली पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प से जुड़ी दुकानों का भी दौरा कर सकते हैं। अपने प्रवास के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा की यात्रा भी करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, इस यात्रा में अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्रालय के कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

आईटीसी मौर्य में ठहरेंगे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उपराष्ट्रपति वेंस और उनका परिवार नई दिल्ली के प्रतिष्ठित ITC मौर्य होटल में ठहरेगा। उनकी यात्रा के मद्देनज़र दिल्ली में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने हाई-लेवल मॉक ड्रिल पहले ही आयोजित की है ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। विशेष रूप से अक्षरधाम मंदिर और होटल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को अत्यधिक सख्त किया गया है।

ट्रैफिक प्लान और पुलिस की सतर्कता
दिल्ली यातायात पुलिस ने वेंस के दौरे को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक की निगरानी के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि आम लोगों को परेशानी न हो और पूरी यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। अक्षरधाम मंदिर परिसर की पहले से सुरक्षा जांच की जा चुकी है और दौरे के दिन भी पुलिस टीमें वहां तैनात रहेंगी।

भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए रणनीतिक महत्व
जेडी वेंस की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत 60 देशों पर लगाए गए शुल्क को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है। ऐसे में दोनों देश एक स्थायी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। यह दौरा भारत-अमेरिका के संबंधों में नई गति लाने की दिशा में एक अहम कड़ी साबित हो सकता है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *