देश की संसद में धक्कामुक्की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने पुलिस थाने में शिकायत दी। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि अब क्राइम ब्रांच को संसद धक्कामुक्की मामले की जांच सौंपी जाएगी। क्राइम ब्रांच बीजेपी और कांग्रेस दोनों की शिकायतों की जांच करेगी।
जानिए पूरा मामला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराम अंबेडकर दिए गए बयान के विरोध में संसद परिसर में गुरुवार को सांसदों के बीच धक्कामुक्की हो गई थी, जिसमें दो भाजपा सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि संसद मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच बीजेपी और कांग्रेस दोनों की शिकायतों की जांच करेगी।
सीसीटीवी और वीडियो फुटेज से कारवाई जाएगी जांच
पुलिस घटना से जुड़ी तमाम सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की पड़ताल करेगी. इसके साथ ही मीडिया के कमरे में दर्ज फुटेज भी सबूत के तौर पर जुटाए जाएंगे. ये फुटेज पुलिस को घटना की सटीक जानकारी और साक्ष्य जुटाने में मदद करेंगे. संसद से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करने के लिए दिल्ली पुलिस लोकसभा स्पीकर से इजाजत लेगी.मीडिया के कैमरे देंगे गवाही। फुटेज जुटाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से अनुमति ली जाएगी। बयान और फुटेज मिलने के बाद घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट किया जा सकता है। राहुल गांधी और अन्य सांसदों को नोटिस भेजा जाएगा। बयान दर्ज करने के बाद राहुल गांधी से पूछताछ की जाएगी।
राहुल गांधी को पुलिस भेजेगी नोटिस
जांच के अगले चरण में दिल्ली पुलिस कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उस समय मौजूद अन्य सांसदों को नोटिस भेजेगी. उनसे पूछताछ के लिए समय और स्थान निर्धारित किया जाएगा. सबसे पहले घटना स्थल पर मौजूद सांसदो के बयान दर्ज होने उसके बाद राहुल गांधी को सम्मन कर पूछताछ कर सकती है
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1