Padma Awards 2023: पद्म पुरस्कारों की घोषणा, मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण, 91 हस्तियों को पद्मश्री

Mulayam Singh Yadav Sudha Murty among 106 Padma Award recipients

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वर्ष 2023 के लिए 106 पद्म पुरस्कारों की सूची को मंजूरी दे दी गई है. आपको बता दें इस सूची में 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण, एवं 91पद्मश्री पुरस्कारों को शामिल किया गया है. साथ ही आपको बता दें कि इस वर्ष 19 पुरस्कार विजेता महिलाएं हैं, और सूची में विदेशियों / एनआरआई / पीआईओ / ओसीआई / के 2 व्यक्ति एवं 7 मरणोपरांत पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेता भी इनमें शामिल हैं. वहीं जैसे ही इन नामों का ऐलान हुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी.

वर्ष इस बार अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जहां गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले महान हस्तियों का नाम ऐलान हुआ. इस दिन दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, संगीतकार जाकिर हुसैन, दिवंगत दिलीप महालनोबिस, एस एम कृष्णा, श्रीनिवास वर्धन, और दिवंगत बालकृष्ण दोशी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा.

लोक कार्यों के लिए मिला इन हस्तियों को सम्मान :-
UPA सरकार में विदेश मंत्री के पद पर रह चुके एवं कर्नाटक के पूर्व मुख़्यमंत्री एस एम कृष्णा का लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी में योगदान रहा. आज उन्हें लोक कार्यों के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. आपको पता होगा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का देहांत हो गया था, और आज उन्हें लोक कार्यों के लिए पद्म विभूषण द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

पद्म भूषण के लिए चयनित नाम :-

एसएल भयरप्पा, दीपक धर, वाणी जयराम, कुमार मंगलम बिड़ला, स्वामी चिन्ना जीयर, सुमन कल्याणपुर, कपिल कपूर, सुधा मूर्ति (सामाजिक कार्यकर्ता) एवं कमलेश डी पटेल को पद्म भूषण द्वारा सम्मानित किया जाएगा. वहीं राकेश झुनझुनवाला, रवीना टंडन सहित 91 अन्यों को पद्मश्री से नवाज़ा जाएगा जिनमें राकेश झुनझुनवाला (मरणोपरांत), RRR फिल्म के संगीतकार एमएम कीरावनी, अभिनेत्री रवीना टंडन जैसे हस्तियों के नाम शामिल किए गए हैं.

ORS के जनक को पद्म विभूषण द्वारा सम्मानित :-
पश्चिम बंगाल से संबंध रखने वाले पूर्व डॉ. दिलीप महालनोबिस को पद्म विभूषण द्वारा नवाज़ा जाएगा. यह वह व्यक्ति हैं जिन्होंने ORS के फॉर्मूले की खोज की थी. आपको बता दें कि इन्हें यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जा रहा है. वर्ष 2022 के अक्टूबर में ही इनका निधन हो गया था.

देश का सर्वोच्च पुरस्कार :-
जैसा कि आप सभी को पता है कि पद्म पुरस्कार : पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से चयनित है. वर्ष 1954 से प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के दिन इन पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में कई गुमनाम नायकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. इसी के साथ अंडमान के सेवानिवृत्त डॉक्टर रतन चंद्र कर को पद्म श्री से सम्मनित किया जाएगा. वर्तमान समय में यह जरावा जनजाति के साथ काम कर रहें हैं. यह जनजाति उत्तरी सेंटिनल से लगभग 48 किमी दूर एक द्वीप में रहते हैं. इसलिए उन्हें चिकित्सक के क्षेत्र में पद्म श्री से सम्मानित किया जा रहा है. वहीं मीरा बाई लोबी को गुजरात में सिद्धि ट्राइब्स के आसपास रह रहे बच्चों की शिक्षा पर काम करने के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. लगातार पिछले 50 वर्षों से लोगों का इलाज कर रहे मुनीश्वर चंदर डावर को चिकित्सा के क्षेत्र में पद्म श्री से नवाज़ा जाएगा.

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *