New Delhi: नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा मिला है। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। टैक्सपेयर्स को राहत का यह ऐलान न्यू टैक्स रिजीम के तहत मिला है। न्यू टैक्स रिजीम में टैक्सपेयर्स को 75000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी फायदा मिलेगा।
12 लाख आय पर जीरो टैक्स
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सदन में मोदी 3.0 कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ा एलान किया है। 12 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। सरकार के इस फैसले से देश के लाखों लोगों को राहत मिली है।
टैक्स स्लैब में छूट
लोगों की क्रय शक्ति बढ़ने के कारण आने वाले समय में अर्थव्यवस्था में विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के लिए मांग बढ़ेगी। टैक्स स्लैब में छूट मिलने की वजह से लोगों के पास ज्यादा पैसे खर्च करने के लिए होंगे।
जानिए नई कर व्यवस्था के तहत संशोधित आयकर स्लैब
0-4 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं।
4-8 लाख की आय पर 5 प्रतिशत
8-12 लाख की आय पर 10 प्रतिशत
12-16 लाख की आय पर 15 प्रतिशत
16-20 लाख की आय पर 20 प्रतिशत
20-24 लाख की आय पर 25 प्रतिशत
24 लाख से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत
सरकार ने बुजुर्गों के लिए टीडीएस सीमा को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है। इसके अलावा रेंट टीडीएस की लिमिट भी 6 लाख रुपये कर दी गई है।
अधिक पैसों की होगी बचत
सरकार द्वारा इनकम टैक्स में छूट दिए जाने से मध्यम वर्ग से जुड़े लोग अधिक पैसों की बचत कर सकेंगे। इससे उनकी क्रय शक्ति में बढ़ोतरी होगी। इस कारण आने वाले समय में उपभोक्ता खर्च में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1