सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो बहुत ही चर्चे में हैं, जिसमें एक एमबीए के छात्र को बर्तन धोने के लिए मजबूर किया गया है! इसकी वजह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि मध्य प्रदेश के एक शादी समारोह में बिन बुलाए खाने पर पहुंचे छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया! बताया जा रहा है कि छात्र जबलपुर का रहने वाला है और भोपाल में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा है, एक विवाह समारोह में बिना किसी निमंत्रण के भोजन के लिए पहुंचा जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसे अंजान पाया और उससे पूछताछ कर उससे बर्तन धुलाई के साथ – साथ उसका वीडियो बनाया जिसमें उस व्यक्ति ने छात्र से वीडियो रिकॉर्ड करते हुए स्टूडेंट से उसका पूरा परिचय पूछकर बहुत ही शर्मनाक तरीके से उसका शोषण किया!
अक्सर हमें बचपन से यही शिक्षा दी जाती है कि किसी भूखे को भोजन करवाने और प्यासे को पानी पिलाने से पुण्य मिलता है यहां तक कि कई ग्रंथो में भी ऐसा लिखा गया है! लेकिन मध्य प्रदेश में एक भूखे ने खाना क्या खा लिया लोगों ने मानवता को ताक पर रखकर उस विद्यार्थी का शोषण किया! क्या ऐसा करना हमारे समाज को शोभा देता है?
मात्र बिन बुलाए खाने पर पहुंचने से किसी के साथ ऐसा व्यवहार करना चाहिए कि जिससे उसका पूरा जीवन ही व्यर्थ हो जाए!
Ms. Pooja, |