मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का किया ऐलान

Lal Krishna Advani 2025 01 23T224644.776

New Delhi: देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को अपने सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया। बढ़ी हुई नई कीमतें 1 फरवरी, 2025 से लागू होंगी। इस बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों को मारुति के अलग-अलग मॉडल के लिए 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक ज्यादा खर्च करने होंगे। आइए एक नजर डालते हैं मॉडल वाइज बढ़ी हुए कीमतों पर।

दाम बढ़ने की क्या है वजह?

कीमतोंं में बढ़ोतरी का यह निर्णय बढ़ती इनपुट और ऑपरेटिंग कॉस्ट के कारण लिया गया है। ईटी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी का कहना है कि इसके कारण कंपनी के पास इसका कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हालांकि, मारुति ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा कि वह लागत को अनुकूल बनाने और खरीददारों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इन मॉडल की बढ़ेगी कीमत

मारुति ने अपने सभी पॉपुलर मॉडलों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। आइए जानें, किस मॉडल पर आपको कितना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा:

ऑल्टो K10: ₹19,500 तक
सेलेरियो: ₹32,500 तक
ब्रेजा: ₹20,000 तक
ग्रैंड विटारा: ₹25,000 तक
इनविक्टो: ₹30,000 तक
स्विफ्ट और डिजायर: ₹5,000-₹10,500 तक
बलेनो और XL6: ₹9,000-₹10,000 तक
इसके अलावा, वैगन-आर, अर्टिगा, और फ्रोंक्स जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर भी कीमतों में ₹5,000 से ₹15,000 तक की बढ़ोतरी होगी।

नए साल पर ही क्यूं बढ़ती है गाड़ियों की क़ीमत?

ऑटोमेकर नए साल पर अक्सर अपनी गाड़ियों की कीमतों की बढ़ोतरी कर देते हैं। कंपनियां ऐसा इसलिए करती है, ताकि वह अपने पुराने मॉडलों को स्टॉक से निकाल सकें। पुराना स्टॉक निकलने के बाद ही नई गाड़ियों की जगह इन्वेंट्री में बनेगी। जिसकी बिक्री वह नए साल से कर सकें। इसके लिए कंपनियां साल के अंतिम महीने में अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर भी करती है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *