आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता और अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दक्षिण भारत के इस राज्य में ‘नफ़रत का बाजार’ बंद हो गया है तथा ‘मोहब्बत की दुकानें’ खुल गई हैं। वहीं उन्होंने कहा कर्नाटक के चुनाव में एक तरफ सांठगांठ वाले पूंजीवादियों की ‘ताकत’ थी, तो दूसरी ओर गरीब जनता की शक्ति। गरीब लोगों के एकजुटता ने ताकत को हरा दिया। राहुल ने कहा यह प्रयास अन्य राज्यों में भी दोहराया जाएगा। क्योंकि कांग्रेस ने गरीबों के हक के लिए लड़ाई लड़ी है। इसके बाद उन्होंने आम जनता से वादा किया कि पार्टी अपनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किए गए पांच वादों को सबसे पहले पूरा करेगी।
आपको बता दें कि गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 22 दिनों तक राज्य में अपना डेरा डाला था जिसे कांग्रेस के कई सदस्य इसे जीत का श्रेय मान रहें हैं। वहीं इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई मौकों पर कहा था कि “मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान” खोलने आया हूं। यह यात्रा पिछले वर्ष 30 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश हुई थी और लगभग 22 दिनों के अंतराल में इसने 500 किमी से अधिक दूरी तय करते हुए चामराजनगर, मैसूर, मांड्या, तुमकुर, चित्रदुर्ग, बेल्लारी और रायचूर से गुजरी थी।
कांग्रेस जो कि लगभग 140 सीटों से आगे चल रही है, यह अपने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा व्यक्त की गई 120 सीटों की अपेक्षा से अधिक प्रतीत हो रही है। वहीं बसवराज बोम्मई ने हार मान ली है, क्योंकि उनकी पार्टी 244 सदस्यीय विधानसभा में केवल 60 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है।
पवन खेड़ा का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा ने भारतीय राजनीती में एक विशेष आख्यान की शुरुआत की है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से कहा यह यात्रा पार्टी के लिए एक संजीवनी के रूप में साबित हुई, क्योंकि इसने संगठन को एक नई ऊर्जा दी, और नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच एकता और एकजुटता की गहरी भावना पैदा की।
अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत ने कांग्रेस संगठन में एक नया उत्साह भर दिया है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
××××××××××××××××××
For latest news, first Hand written articles & trending news Join Saachibaat telegram group
Click here to join:
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |