पश्चिम बंगाल में नए वक्फ कानूनों को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है। सबसे ज्यादा असर मुर्शिदाबाद जिले में दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरी ओर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो बंगाल में वक्फ कानूनों को लागू नहीं होने देंगीं। इस हफ्ते ‘खबरों के खिलाड़ी’ में बंगाल की ताजा स्थित पर चर्चा हुई। चर्चा के लिए वरिष्ठ पत्रकार रामकृपाल सिंह, समीर चौगांवकर, विनोद अग्निहोत्री, पूर्णिमा त्रिपाठी और अवधेश कुमार मौजूद रहे।
सीएम ममता का पहला रिएक्शन
वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल के कई हिस्सों में जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। कल मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन हिंसक हो गया। यहां पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी। बंगाल के कई शहरों में भड़की हिंसा के बाद सीएम ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि बंगाल में वक्फ संशोधन अधिनियम लागू नहीं होगा।
सीएम ममता का अपील
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत रहें, संयमित रहें। धर्म के नाम पर कोई भी गलत हरकत न करें। हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति करने के लिए दंगे न भड़काएं। जो लोग दंगे भड़का रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
रामकृपाल सिंह की प्रतिक्रिया
बंगाल के जो आज के दृश्य हैं, उसके लिए हमें उसके इतिहास को भी देखना चाहिए। 70 के दशक के बाद से बंगाल में सत्ता परिवर्तन के साथ हिंसा का भी परिवर्तन होता है। पहले कांग्रेस के खिलाफ वामपंथी दल लड़े। उसके बाद वामपंथी दलों से ममता बनर्जी लड़ीं। ममता हमेशा इस इंतजार में रहती हैं कि कोई ऐसा मुद्दा मिल जाए, जिससे वो ध्रुवीकरण कर सकें। वक्फ बिल का मुद्दा ऐसा ही है। हालांकि, अब तक चीजें थोड़ी बदली हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1