दिल्ली के महेश कुमार बने नए मेयर, सीएम अतिशी ने दी बधाई

rajiv kumar 2024 11 15T102328.121

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। आप के महेश कुमार खींची नए मेयर बन गए। चुनाव में आप को 133 मिले। बीजेपी को 130 वोट मिले। आप के 8 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग किया। वहीं रवींद्र भारद्वाज डिप्टी मेयर बने हैं। वह निर्विरोध चुने गए हैं।

सीएम आतिशी ने दी बधाई
एमसीडी में आप की जीत पर सीएम आतिशी ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट किया- दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई। लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है। आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला। मेयर बनने पर महेश खींची जी को बधाई! मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में MCD में अरविंद केजरीवाल जी की राजनीति आगे बढ़ेगी।

भाजपा से वापस आए व कांग्रेस के पार्षदों के साथ से मिली जीत
मेयर चुनाव में आप की जीत उसके दो बागी पार्षदों के भाजपा से वापस आने और कांग्रेस के दो पार्षदों को साथ आने पर संभव हो पाई। आप के लिए यह जीत आसान नहीं थी, क्योंकि पार्टी को मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग का सामना करना पड़ा। ये चार पार्षद उसके साथ नहीं होनेे की स्थिति में उम्मीदवार को 129 वोट ही प्राप्त होते और भाजपा उम्मीदवार को 132 वोट मिलते।

ये जीत AAP की नहीं…दिल्ली की जनता की’
AAP ने एक्स पर किए पोस्ट में दिल्ली के नए मेयर महेश कुमार खिची की तस्वीरें शेयर कीं। पार्टी ने इस जीत को दिल्ली की जनता की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने फिर दी बीजेपी को पटखनी। आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिची MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर दिल्ली के नए मेयर चुने गए हैं। ये जीत सिर्फ आम आदमी पार्टी की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *