महाकुंभ मेला क्षेत्र में बढ़ती भीड़ के कारण उसे नो व्हीकल जोन बना दिया गया है। मेला में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए 15 व 16 फरवरी को पास वाले वाहनों के भी प्रवेश पर रोक रहेगी। प्रयागराज संगम स्टेशन कल तक बंद रहेंगे। वहीं, श्रद्धालुओं के लिए वंदे भारत स्पेशल चलाई जाएगी। रेलवे पहली बार महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए वंदे भारत विशेष एक्सप्रेस का संचालन करने जा रहा है।
16 फरवरी तक प्रयागराज स्टेशन बंद
माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद 12 भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 16 फरवरी तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बीते रविवार से 14 फरवरी तक स्टेशन बंद कर दिया गया था। लेकिन शुक्रवार को भीड़ में कमी नहीं आई। इसके कारण अगले दो दिन तक और रेलवे स्टेशन को बंद किया गया है। भीड़ कम होने पर ही 16 फरवरी के बाद रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। संगम स्टेशन बंद होने से श्रद्धालुओं को प्रयाग रेलवे स्टेशन से ट्रेनें मिल रही हैं। संगम से संचालित होने वाली ट्रेनें भी प्रयाग रेलवे स्टेशन से संचालित हो रही हैं।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की गाइडलाइन
मेला क्षेत्र में केवल पैदल, साइकिल और बैटरी चालित ई-रिक्शा को अनुमति दी जाएगी।
सभी श्रद्धालुओं से निर्धारित पार्किंग स्थलों पर अपने वाहन खड़े करने और पैदल या सार्वजनिक साधनों से मेला क्षेत्र में प्रवेश करने की अपील की गई है।
रेलवे और बस स्टेशनों से श्रद्धालुओं को सीधे कुंभ क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए शटल बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मेला क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में गंगा घाटों तक विशेष बैटरी ऑपरेटेड रिक्शा सेवा चालू की जाएगी।
प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिससे भीड़ का दबाव संतुलित रहेगा।
श्रद्धालुओं से की प्रशासन का अपील
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मेला क्षेत्र में अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए वैकल्पिक साधनों का उपयोग करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालु प्रशासनिक हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1