एक लंबे इंतज़ार के बाद अब मध्य प्रदेश को वंदे भारत की सौगात मिल गई है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से नई दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन रेल्वे स्टेशन के बीच संचालित की जाएगी। वंदे भारत की वजह से अब भोपाल से दिल्ली तक का सफर आप महज 7 घंटे और 45 मिनट में पूरा कर सकते हैं। इसमें कुल 16 कोच हैं। 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। वहीं रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3:15 बजे निजामुद्दीन स्टेशन के लिए रवाना करेंगे।
ऐसा रहेगा वंदे भारत के रवाना होने का प्रोग्राम
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन को सवा तीन बजे पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे, फिर यह ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। बच्चे सीधे ट्रेन में बैठेंगे। ट्रेन में ही पीएम बच्चों से संवाद करेंगे। संवाद करने के बाद पीएम ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
निबंध के आधार पर हुआ स्कूली छात्रों का चयन
वंदे भारत ट्रेन में सफर करने के लिए स्कूली छात्रों का चयन निबंध लेखन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि करीब पांच दिन पहले हमने यह प्रतियोगिता आयोजित की थी। इनमें से 216 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। यह स्टूडेंट्स विदिशा तक वंदे भारत ट्रेन का सफर करेंगे। विदिशा से बच्चों को बस से वापस भोपाल लाया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री प्लेटफॉर्म-1 की तरफ वाली सड़क से रानी कमलापति स्टेशन के अंदर आएंगे। इसके लिए एक कॉरिडोर की तरह दिखने वाला रास्ता तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद पीएम मोदी सीधे मेन बिल्डिंग के प्लेटफॉर्म-1 की तरफ पहुंचेंगे। यहां पर रेलवे अधिकारियों ने मंच तैयार किया है।
पहले दिन यह ट्रेन ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को ग्वालियर में रात 8:03 बजे प्लेटफार्म नंबर 4 पर आएगी और 2 मिनट बाद रवाना हो जाएगी।
यहां जनप्रतिनिधि व शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा इस ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। इसके लिए रेल प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित भी किया है। पहले दिन ट्रेन नंबर 02071 वंदे भारत एक्सप्रेस को उद्घाटन स्पेशल के तौर पर संचालित किया जा रहा है। उद्घाटन में इस दौरान शहर के अलग-अगल स्कूलों से 216 स्टूडेंट्स को वंदे भारत में सफर करने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री इन बच्चों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद यह बच्चे ट्रेन में बैठकर रवाना होंगे। इनके साथ ही व्यापारी व जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
ग्वालियर स्टेशन पर शनिवार को इस ट्रेन का स्वागत करने के लिए जनप्रतिनिधि व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। रेल प्रशासन ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व सांसद विवेक नारायण को आमंत्रित किया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस में हर दिन होगा अलग मेन्यू
भोपाल से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में हर दिन अलग-अलग मेन्यू होगा। रानी कमलापति से निजामुद्दीन जाते समय केवल ब्रेकफास्ट मिलेगा। जबकि निजामउद्दीन से रानी कमलापति जाते समय हाई-टी के साथ डिनर का भी स्वाद ले सकेंगे।
यह हो सकता है वंदे भारत का किराया
रेलवे द्वारा वंदे भारत का रानी कमलापति से नई दिल्ली का किराया अभी तय नहीं हुआ है। रेलवे के अफसरों के मुताबिक आरकेएमपी – नई दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस में एसी चेयर कार का किराया 1800 -2000 रु. और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3100 – 3300 रु. तक हो सकता है।
Ms. Pooja, |