कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर मामले पर रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता कुणाल घोष ने चिंता जताई। घोष ने सीबीआई की भूमिका पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बलात्कार-हत्या का मामला जल्द सुलझाया जाना चाहिए। अब तक केवल एक गिरफ्तारी हुई है और वह भी कोलकाता पुलिस द्वारा। सीबीआई क्या कर रही है? जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है राजनीति हावी होती जा रही है।
क्या CBI अपना काम कर रहीं है?
घोष ने कहा, ‘बलात्कार-हत्या का मामला जल्द सुलझाया जाना चाहिए। अब तक केवल एक गिरफ्तारी हुई है और वह भी कोलकाता पुलिस द्वारा। सीबीआई क्या कर रही है? जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, राजनीति हावी होती जा रही है।’
संदीप घोष को देख लोगों ने चोर – चोर के लगाए नारे
कोलकाता में सीबीआई टीम ने रविवार को डॉ. संदीप घोष के आवास पर तलाशी ली. यह तलाशी अभियान तकरीबन 12 घंटे तक चला और टीम रविवार देर शाम साढ़े आठ बजे के आसपास संदीप घोष के घर से बाहर निकली. जब सीबीआई टीम छापेमारी समाप्त कर घर से बाहर निकल रही थी, तब डॉ. घोष मेन गेट पर खड़े थे. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ भी जुट गई और लोगों ने उनके खिलाफ “चोर… चोर…” के नारे लगाए.
आरोपी संजय राय का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट
बता दें कि इससे पहले सीबीआई अधिकारियों ने आरजी कर अस्पताल दुष्कर्म-हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया। बता दें कि ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ के दौरान व्यक्ति की ओर से प्रश्नों के उत्तर दिए जाते समय एक मशीन की मदद से उसकी शारीरिक प्रतिक्रियाओं को मापा जाता है। इससे यह पता लगाया जाता है कि वह सच बोल रहा है या झूठ। इससे एक दिन पहले पूर्व प्राचार्य संदीप घोष, घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद चार चिकित्सकों और एक नागरिक समेत छह अन्य का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ सीबीआई के कोलकाता स्थित कार्यालय में कराया गया था।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1