NEW DELHI. वित्त मंत्री निर्मला सितारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट 2024-25 बीते गुरुवार यानी 1 फरवरी को संसद में पेश किया। इस दौरान किसानों, महिलाओं और मध्यम वर्ग के लिए कई ऐलान किए गए। अंतरिम बजट 2024 में किसानों के लिए मत्सय योजना, महिलाओं के लिए लखपति दीदी स्कीम और पीएम आवास योजना का दायरा बढ़ाया गया। इसके अलावा वित्त मंत्री ने बताया कि सूर्योदय योजना के तहत अपने छतों पर सोलर सिस्टम डेवलप करने से 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी और सालाना 18 हजार रुपए तक की कमाई होगी।
साल 2019 में किसने किया था बजट पेश
बता दें कि 2019 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कई बड़े ऐलान किए थे। इस मिनी बजट में पीएम किसान योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और टैक्स में बदलाव संबंधी ऐलान किए गए थे। साथ ही डिफेंस के लिए पहली बार 3 लाख करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया था।
अंतरिम बजट 2019 और 2024 में क्या अंतर
रक्षा बजट
2019 – पहली बार 3 लाख करोड़ रुपए का बजट।
2024 – कोई खास ऐलान नहीं किया गया।
आयकर
2019 – स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया गया था।
2024 – कोई ऐलान नहीं किया गया।
किसानों के लिए
2019 – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत।
2024 – नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का उपयोग होगा, आत्मनिर्भर तिलहन अभियान चलाया जाएगा, डेयरी किसानों की सहायता के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा, मत्सय उत्पादन निर्यात को दोगुना करने का लक्ष्य।
महिलाओं के लिए
2019 – गर्भवती महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, मातृत्व अवकाश 26 सप्ताह तक बढ़ाया गया, उज्जवला योजना को 8 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य।
2024 – लखपति दीदी का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का निर्णय लिया गया है।
नई योजना की शुरुआत
2019 – इस अंतरिम बजट में पीएम किसान योजना और पीएम श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत।
2024 – किराये और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के खुद के मकान बनाने में सहायता करने के लिए सरकार नई स्कीम लेकर आएगी।
युवाओं के लिए क्या
2019 – मुद्रा, स्टैंड-अप और स्टार्ट-अप इंडिया के माध्यम से स्व -रोजगार को बढ़ावा।
2024 – स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है।
अन्य लाभ
2019 – हरियाणा में एम्स स्थापित करने का ऐलान।
2024 – सूर्योदय योजना के तहत इस छत पर सोलर सिस्टम डेवलप किया जाएगा, जिससे 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल सकेगी और सालाना 18 हजार रुपए की इनकम होगी।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |