DELHI. भाजपा के जाने माने नेता और बहुप्रसिद्ध गायक “मनोज तिवारी” का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिनका कहना है की अरविंद केजरीवाल दिल्ली के जेलों में बड़ी ठाट से रह रहे है और अपनी सेवा पानी करवा रहे है।
आपको बता दें की मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया एप एक्स के माध्यम से एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसके माध्यम से उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बड़ा आरोप लगाया है, उनका कहना है की केजरीवाल दिल्ली की जेल में बड़े ठाठ बाट से रह रहे है क्योंकि दिल्ली की जेल दिल्ली सरकार के अंतर्गत आती है, साथ ही में उन्हे उनका ये भी कहना है की केजरीवाल को जल्दी ही उत्तरप्रदेश की जेल में शिफ्ट कर देना चाहिए।
“स्वास्थ का बहाना बनाकर करना चाहते है बेल अप्लाई”
करीबन डेढ़ मिनट की इस वीडियो में मनोज तिवारी ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा अपितु उनका कहना है की अरविंद केजरीवाल को महलों में रहने की आदत है इसलिए वे जेल में भी वैसा ही माहोल चाहते है। याद रखना दिल्ली की जेल केंद्र सरकार के अधीन नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार के अंदर आती है।
कोर्ट में ये साबित हो चुका है की केजरीवाल डायबटीज मरीज होने के बावजूद मीठा खा रहे है, साथ ही उनके घर से आलू पूरी और आम aa रहे है जिससे उनका वजन बढ़े और वे बीमारी का बहाना देकर जेल से बाहर आ सके।
केजरीवाल को उत्तरप्रदेश की जेल में भेज देना चाहिए
मनोज तिवारी अपनी इस वीडियो में सिर्फ इतना कह कर ही नहीं रुके बल्कि आगे उन्होंने कहा, ‘ मेरा मानना है कि अरविंद केजरीवाल ऐसी साजिश न करें, इसलिए उन्हें तिहाड़ जेल से हटाकर उत्तर प्रदेश के डासना जेल में शिफ्ट कर देना चाहिए, जिससे जेल में उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके और वह इस तरह की सहानुभूति लेने वाली साजिश भी ना कर सकें।’
सोशल मीडिया पर ये वीडियो के साथ मनोज तिवारी ने एक कैप्शन भी पोस्ट किया जिसमे उन्होंने कहा, ‘शातिर अपराधी की सोच रखने वाले अरविंद केजरीवाल को तत्काल उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद की डासना जेल शिफ्ट करना चाहिए। राजमहल में रहने वालों की जेल में भी ठाठ है, क्योंकि दिल्ली की सभी जेल भी तो दिल्ली सरकार के अंदर हैं।’
https://saachibaat.com/sports/antim-panghal-is-the-only-wrestrer-qualified-for-paris/
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1