नए साल की जश्न को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पुलिस ने जारी की एडवाइजरी , वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

new year 2025 guideline

नए साल की पूर्व संध्या पर यानि 31 दिसंबर को रात 8 बजे से कनॉट प्लेस में सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। यह प्रतिबंध जश्न खत्म होने तक जारी रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त ढाल सिंह ने बताया कि वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी वाहन यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कनाट प्लेस में किसी भी प्रकार के वाहन नहीं आ सकेंगे

कनाट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड – दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रासिंग, मुंजे चौक, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रासिंग, गोल मार्केट, जीपीओ नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रासिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन और विंडसर प्लेस से आगे आने की अनुमति नहीं होगी। वहीं कनाट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी।

इंडिया गेट पर लगा वाहन चलाने पर रोक

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंडिया गेट और उसके आसपास पैदल और वाहनों के यातायात को नियंत्रित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है। पैदल यात्रियों की अधिक आवाजाही होने पर, वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन जगहों से यातयात परिवर्तित रहेगा। क्यू-पॉइंट, आर/ए एमएलएनपी, आर/ए सुनहरी मस्जिद,आर/ए मार-जनपथ,राजपथ रफी मार्ग,आर/ए विंडसर प्लेस,आर/ए राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ,केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड,आर/ए मंडी हाउस,डब्ल्यू-पॉइंट,मथुरा रोड-पुराना किला रोड,मथुरा रोड-शेर शाह रोड,एसबीएम-जाकिर हुसैन मार्ग, एसबीएम-पंडारा रोड।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को लेकर एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कनॉट प्लेस, नई दिल्ली के आसपास के इलाकों के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की पूरी लिस्ट उपलब्ध कराई गई है. दिल्ली के लोगों को जानकारी दी है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कौन से रास्ते बंद रहेंगे और किन रास्तों का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इन रास्तों पर लगेगा रोक

-गोलचक्कर (आर/ए) मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी फुटपाथ, मिंटो रोड – दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आरके. आश्रम मार्ग
-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, आर/ए गोल मार्केट, आर/ए जी.पी.ओ., पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड
– फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन और आर/ए विंडसर प्लेस।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *