वो कागज पर झूठा विकास दिखा रहे, हम सच्ची गारंटी लेकर आ रहे

Kamal Nath hits back at Amit Shahs report card

अमित शाह के रिपोर्ट कार्ड पर कमलनाथ का पलटवार

बोले- वो बीते 20 साल की बात कर रहे हैं, हम अगले 20 साल की
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का हिसाब मांगा। शाह ने कहा, हिम्मत है तो आपके 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आइए। कांग्रेस के लोगों को पूछना चाहता हूं कि आपने मध्यप्रदेश के साथ कितना न्याय किया, इसका हिसाब दीजिए। आंकड़े लेकर 9 करोड़ जनता के सामने आइए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, 2004 से 14 में जब सोनिया – मनमोहन की सरकार थी, मध्यप्रदेश को 10 साल में सिर्फ 1 लाख 58 हजार करोड़ दिए 7 मोदी जी की सरकार ने 9 साल में 8 लाख 33 हजार करोड़ रुपए मध्यप्रदेश को देने का काम किया। वहीं शाह ने बोफोर्स और कॉमनवेल्थ गेम्स समेत 24 घोटालों के साथ राफेल का भी जिक्र कर दिया।

शाह ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी सरकार के 20 साल (2003-2023) के रिपोर्ट कार्ड की बुकलेट जारी की। जो कि 32 पेज की है। इसमें बीजेपी सरकार के 20 साल और कांग्रेस के शासन काल के कामों की तुलना की गई शाह ने ‘गरीब कल्याण महा अभियानÓ की भी शुरुआत की। 41 दिन में अमित शाह का एमपी में यह चौथा दौरा था। इसके बाद से ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा सरकार को जमकर घेर रहे हैं। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार 20 साल बाद भी अगर वो ‘गऱीब कल्याणÓ की बात कर रहे हैं तो इसका सीधा मतलब ये निकलता है कि या तो भाजपा राज के 20 सालों में लोग गरीबी से बाहर नहीं निकल पाये या फिर नये गरीब बनते चले गये। इन दोनों ही परिस्थितियों में ये भाजपा सरकार की नाकामी का रिजल्ट है। फिर तो रिपोर्ट कार्ड में ये फेल हो गये। उनका कहना है कि भाजपा झूठी विकास का दावा कर रही है। और कागज पर झूठा विकास दिखा रहे हैं और हम सच्ची गारंटी लेकर आ रहे हैं।

हम हर गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला, छोटे-बड़े कारीगर से लेकर कारोबारी तक की तरक्की को लक्ष्य बना रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि सड़क, पुल, थोथी योजनाओं के दिखावटी प्रदर्शन से तब तक कुछ नहीं होनेवाला, जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होगा, परिवार में सबकी ख़ुशहाली नहीं होगी। इसीलिए हर इंसान की तरक्की के लिए काम-कारोबार को सक्रिय करने के लिए सकारात्मक वातावरण बनाना होगा, बाकी विकास अपने-आप होने लगेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विकास लोगों को ख़ुद दिखता है, उसके लिए मंच सजाकर आडंबर करने की जरूरत नहीं होती।

××××××××××××××××××
For latest news, first Hand written articles & trending news Join Saachibaat telegram group
Click here to join:

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *