नई दिल्ली. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. खबर है कि सीएम हेमंत सोरेन के चाचा चंपाई जेएमएम के छह अन्य विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि चमरा लिंडा, दशरथ गागराई, समीर मोहंती, सुखराम उरांव, रामदास सोरेन और संजीव सरदार इस बगावत में उनके साथ हैं. इन सभी विधायकों के फोन भी नॉट रिचेबल आ रहे हैं, जिससे इनके बीजेपी में जुड़ने की अटकलों को और बल मिल गया.
चंपई हेमंत से नाराजगी पर क्या बोले चंपई सोरेन
चंपई सोरेन ने इस सवाल पर मुस्कुराते हुए सिर्फ इतना कहा, “आप लोग ऐसा सवाल कर रहे हैं पर, इस पर क्या बोलें, हम तो आपके सामने हैं.” इतना बोलते ही वह गाड़ी में बैठ गए. बता दें कि, हेमंत सोरेन के जेल से वापस आने के बाद चंपई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद से ही उनके नाराज होने की चर्चा उठती रही है.
आखिर चंपई सोरेन क्यूँ नाराज है हेमंत सोरेन से
चंपाई सोरेन दिल्ली आने के पीछे भले ही निजी वजह बता रहे हैं, लेकिन सियासी जानकार उनकी बातों पर यकीन करने को तैयार नहीं. इस बीच यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर चंपाई सोरेन अपने भतीजे हेमंत से किस बात को लेकर नाराज हैं, जो पार्टी से बगावत करके बीजेपी से जाने तक का मन बना लिया. बताया जाता है कि चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद से हटाने को लेकर अपने भतीजे से नाराज थे. सूत्रों ने बताया कि चंपाई सोरेन ने एमएम के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम से मुलाकात में हेमंत सोरेन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. चंपाई सोरेंन ने कहा था कि उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा. उन्होंने अपने साथ कोल्हान के विधायकों को भी लाने का दावा किया था.
चंपई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने पर क्या कहा
चंपई सोरेन के दिल्ली रवाना होने पर जब ये दावा किया गया कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते है तब चंपई सोरेन ने ये कहा कि वह अपनी निजी मामलों के लिए दिल्ली जा रहे है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group