जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी से मुलाकात, पहलगाम हमले समेत कई मुद्दों पर हुई बात

PM Modi 2025 05 04T014724.540

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उमर ने पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले समेत विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के आवास पर दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला होने के बाद से यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात है। अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को राज्य की जमीनी हालात के बारे में जानकारी दी, खासकर घातक हमले को लेकर लोगों में व्याप्त आक्रोश और हिंसा के प्रति अपनी अस्वीकृति व्यक्त करने के लिए हर गली-मोहल्ले में हो रहे स्वतःस्फूर्त विरोध प्रदर्शनों के बारे में।

पीएम मोदी ने दिए सुझाव

पीएम मोदी और अब्दुल्ला के बीच क्या बातचीत हुई, यह अधिकृत तौर पर सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति की पूरी रिपोर्ट अब्दुल्ला ने दी। स्थानीय परिस्थितियों पर निगाह और नियंत्रण को लेकर पीएम की ओर से भी कुछ सुझाव दिए गए हैं।

हमले मे हुई थी 26 लोगो की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी हैं।

पुलवामा के बाद हुआ सबसे घातक हमला

2019 की फरवरी में जम्मू-कश्मीर के ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला पहलगाम में हुआ है। पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा देश व दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *