Mission Gaganyan. प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम के पास थुंबा में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) का मंगलवार को दौरा किया और इस दौरान उन्होने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की तीन प्रमुख अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।
ये जाएंगे अंतरिक्ष की यात्रा में-
तिरुवंतपुरम के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की, जो देश के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन-‘गगनयान’ के लिए प्रशिक्षण ले रहे है, उन्होने अंतरिक्ष की यात्रियों के नाम का ऐलान करते हुए बताया कि ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप एवं अजीत कृष्णन और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला गगनयान मिशन के लिए नामित अंतरिक्ष यात्री हैं।
ये चार देश के 1.4 अरब लोगों की आकांक्षाओं को करेंगे समाहित-
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये चार ऐसी ताकतें हैं जो देश के 1.4 अरब लोगों की आकांक्षाओं को समाहित करती हैं, उन्होंने आगे कहा कि चार दशक बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार है और ‘इस बार उलटी गिनती, समय और यहां तक कि रॉकेट भी हमारा है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व और खुशी है कि गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन में उपयोग किए गए अधिकतर पुरजे भारत में बने हैं।
पीएम के ऐलान पर योगी आदित्यनाथ ने दी प्रतिक्रिया-
पीएम के इस ऐलान के बाद उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया, उन्होंने लिखा- भारत के लिए गौरव का दिन! एक ऐसा पल है जब भारत सितारों की खोज में एक नए युग की शुरुआत कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे नामित अंतरिक्ष यात्रियों को विंग्स से सम्मानित किया। ये यात्री हमारे राष्ट्र के सपनों और महत्वाकांक्षाओं का प्रतीक हैं। सभी अंतरिक्ष यात्रियों को बधाई और मेरी शुभकामनाएं। उनकी यात्रा हमारी असीम क्षमता की कहानी है। जय हिन्द!
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group