भारत की चौथी सबसे ऊंची मूर्ति का अनावरण

भारत की चौथी सबसे ऊंची मूर्ति का अनावरण

Andhra Pradesh. आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में शुक्रवार यानि आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियों मे से एक मूर्ति का इनॉगरेशन किया गया। बता दें कि इस मूर्ति की कुल ऊंचाई जमीन से 206 फीट है। मूर्ति 125 फीट (38 मीटर) और 81 फीट (25 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है, जिससे इसकी कुल ऊंचाई 206 फीट (63 मीटर) हो जाती है। यह भारत की चौथी सबसे ऊंची मूर्ति है।वही इस मूर्ति को ‘स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस’ नाम दिया गया है। इसके साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर की यह मूर्ति दुनिया की टॉप 50 सबसे ऊंची मूर्तियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं ।

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने किया अनावरण-
बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार शाम को विजयवाडा के स्वराज मैदान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया। वही मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मूर्ति का शिलान्यास करने के बाद कहा, ‘‘यह प्रतिष्ठित परियोजना एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बनेगी। इसके आसपास 20 एकड़ जमीन पर फैली एक सुंदर पार्क बनवाया जाएगा, जिसके बीच में 125 ऊंची प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी।’’

सरकार ने स्मृति वणम. प्रोजेक्ट को छोड़ विजयवाड़ा प्रोजेक्ट पर किया काम-
बता दें कि आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंदबाबू नायडू ने 2015 में बाबासाहब की 125वीं जयंती के अवसर पर 200 करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा की थी,लेकिन उनके चार साल तक सत्ता में रहते हुए भी यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सकी। मौजूदा सरकार ने स्मृति वणम के प्रोजेक्ट को छोड़कर विजयवाड़ा शहर में एक स्मारक पार्क बनाने का फैसला किया। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से शिलान्यास करने के बाद कहा, ‘‘यह प्रतिष्ठित परियोजना एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बनेगी। 20 एकड़ जमीन पर एक सुंदर पार्क बनाया जाएगा, जिसके बीच में 125 ऊंची प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी।’’

400 करोड़ का प्रोजेक्ट-
इस परियोजना की कुल लागत 400 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा में (48 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है।

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने ‘पीडब्ल्यूडी ग्राउंड’ के नाम से मशहूर मैदान का नाम ‘डॉक्टर’ रखा। जैसा कि हम सबको मालूम है बाबा साहेब अम्बेडकर समानता और सामाजिक न्याय के महान समर्थक थे । इसलिए,आंध्र प्रदेश सरकार उनके प्रतिमान को “सामाजिक न्याय का प्रतिमान” नाम दिया गया।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Magazine Power by WEN Themes