भारत ने पाकिस्तानी हमलों का जवाब देना शुरू कर दिया है। भारत की ओर से पाकिस्तान में मिसाइल और ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं। लाहौर पर भारत ने ड्रोन से बड़ा अटैक किया है। इसके अलावा, पेशावर, सियालकोट, इस्लामाबाद जैसे शहरों में भी मिसाइल और ड्रोन हमलों से हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तानी हमलों का जवाब देते हुए लाहौर में मौजूद पाक के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया था, जिससे पड़ोसी मुल्क को बड़ा झटका लगा। भारत के जवाबी ऐक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात जम्मू, राजस्थान, पंजाब, गुजरात आदि में मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया।
Pak के सारे हमले रहे नाकाम
भारत के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, “जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री स्टेशन पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल अटैक किए गए हैं. इन हमलों को नाकाम कर दिया गया है. किसी भी तरह के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ है. भारत अपनी संप्रभुता और अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
PAK PM ने बुलाई आपातकालीन बैठक
पाकिस्तान के भीतर खलबली मच गई है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसको लेकर सैन्य व सुरक्षा से जुड़ी एक आपात उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई। पाकिस्तानी सेना ने भी कबूल किया कि उसके आठ शहरों समेत लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम पर भारत ने हमला किया जिसमें चार पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए हैं। इस बौखलाहट में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर फायरिंग तेज कर दी है जिस पर भारत ने चेतावनी दी कि उसने टकराव बढ़ाने की कोशिश की तो उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
Pok के नौ आतंकी ठिकानों पर ड्रोन से हमला
अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करके तबाह कर दिया था। इसमें 100 से अधिक आतंकी ढेर हुए हैं। जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के परिवार का सफाया हो गया। कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पाकिस्तान ने एलओसी पर अपनी बौखलाहट दिखाई और जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तोपों का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी तेज कर दी।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1