New Delhi: लोकसभा में गुरुवार को इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पास हो गया। बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पश्चिम बंगाल से बांग्लादेशियों और रोहिंग्या की घुसपैठ हो रही है।
“भारत कोई धर्मशाला नहीं ” – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि ‘भारत में कौन आता है और कितने समय के लिए आता है, देश की सुरक्षा के लिए यह जानने का अधिकार है। भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि जो जब चाहे, यहां आकर रहे।’ अमित शाह ने कहा कि सरकार उन लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है जो पर्यटक के तौर पर या शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और व्यवसाय के लिए भारत आना चाहते हैं।
CAA पर भी अमित शाह ने कही ये बात
अमित शाह बोले, ”भारत के शरणार्थियों के प्रति एक इतिहास रहा है कि पर्सिया से आक्रांताओं ने भागा दिया और पारसी दुनिया में कहीं नहीं गए, भारत में आए और आज भी सुरक्षित हैं। दुनिया की सबसे माइक्रो माइनोरिटी अगर विश्व में कहीं सम्मान से रहती है तो वो भारत देश में रहती है। अभी मोदी जी के कालखंड में भी आसपास के देशों से छह प्रताड़ित समुदायों के नागरिकों को भी सीएए के तहत शरण देने का काम भाजपा ने किया।”
इमिग्रेशन बिल की जानकारी?
इस बिल के मुताबिक किसी भी विदेशी को बिना विद्या पासपोर्ट या दस्तावेजों के भारत में एंट्री नहीं मिलेगी और अगर ऐसा किसी ने करने की कोशिश की तो 5 साल की जेल और 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगेगा। बिल में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अगर कोई भी शख्स गलत जानकारी अपने दस्तावेजों को लेकर देगा या किसी तरीके की गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा, उस स्थिति में भी 3 साल तक की जेल और 3 लाख का जुर्माना लगेगा। बिल के मुताबिक अगर कोई भी बिना वैध पासपोर्ट के भारत में एंट्री करेगा तो उसे तुरंत डिटेन किया जाएगा, इसके ऊपर अगर मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होगा तो कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1