अयोध्या. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर ऑल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी के खिलाफ फतवा जारी हुआ है बता दे कि मुफ्ती साबिर हुसैनी ने इलियासी पर फतवा जारी कर उन पर कार्रवाई करने की मांग की है। वही इलियासी ने फतवा को लेकर कहा- “मैं इस्लामिक देश में नहीं रहता हूं, यह मुझ पर लागू नहीं होता।”
इलियासी ने दिया आज प्रतिक्रिया कहा- मोहब्बत का पैगाम देने गए थे अयोध्या
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पर अपने खिलाफ जारी हुए फतवे पर पलटवार करते हुए कहा- कि उन्हें नफरत करने वाले लोग पाकिस्तान चले जाएं, उन्होंने आगे कहा कि वह मोहब्बत का पैगाम देने के लिए अयोध्या गए थे।
राम जन्मभूमि ट्रस्ट से मिले निमंत्रण पर दो दिनों तक विचार करते रहा, फिर लिया यह फैसला-
इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा, ”राम जन्भूमि ट्रस्ट से मुझे निमंत्रण मिला। तब मैं दो दिन तक इस पर बहुत विचार करता रहा कि मुझे क्या करना चाहिए, क्युकि मेरे लिए मेरी जिंदगी का ये सबसे बड़ा फैसला था। मैंने फिर फैसला ये लिया कि मुझे जाना है आपसी सौहार्द के लिए, देश के लिए, राष्ट्र हित में, और ये फैसला लेते हुए मैं अयोध्या चला गया।”
हम भारत में रहते हैं, हम सब भारतीय हैं… राष्ट्र सर्वोपरि है-
उन्होंने आगे कहा, ”अयोध्या जाकर वहां से मैंने अपना एक पैगाम जो कि पैगाम-ए-मोहब्बत मैंने वहां से दिया। मैंने कहा कि हमारी सब की जातियां जरूर अलग हो सकती हैं, हमारे पंथ जरूर अलग हो सकते हैं, हमारे इबादत करने के तरीके, पूजा पद्धति सब अलग हो सकती है, हम सब के धर्म जरूर अलग हो सकते हैं, लेकिन हमारा जो सबसे बड़ा धर्म है वह – इंसान और इंसानियत का है और हम भारत में रहते हैं, हम सब भारतीय हैं… राष्ट्र सर्वोपरि है।”
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1