गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का पार्ट-3 जारी कर दिया है। पार्टी की ओर से लगातार तीसरी बार कई बड़े ऐलान किए गए हैं। संकल्प पत्र को जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह केवल कोरे वादे नहीं हैं। हम चुनाव को गंभीरता से लेते हैं. इस दौरान शाह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा
बीजेपी का संकल्प पत्र
– श्रमिकों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देंगे।
– मजदूरों को तीन लाख का दुर्घटना बीमा देंगे।
– दिल्ली में पांच लाख तक का फ्री इलाज देंगे।
– आयुष्मान भारत योजना को लागू करेंगे।
– दिल्ली के युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरी देंगे।
– 13 हजार बसों को ई-बसों में बदलेंगे।
– हम यमुना कोष के माध्यम से यमुना नदी को पुनर्जीवित करेंगे। साबरमती रिवर-फ्रंट की तर्ज पर यमुना रिवर फ्रंट का विकास करेंगे।
– 13 हजार सील दुकानों को दोबारा से खोला जाएगा।
– 1700 अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा।
– ‘टेक्सटाइल वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड’ का गठन।
दिल्ली में हुआ है घोटाला
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर घोटाला किया गया। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या डबल करने, 24 घंटे स्वच्छ जल, शुद्ध हवा देने का वादा भी आपने पूरा नहीं किया। करप्शन मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन आपके जितने भी एमएलए, एमपी, आप और आपके मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में ही जेल गए। बेल को क्लीन चीट बताकर आप आरोपों से बच नहीं सकते हैं। आज पूरी दिल्ली की जनता कूड़े से परेशान है. दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का वादा भी किया था, लेकिन खिलाड़ी आज भी उसे खोज रहे हैं।
अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि महिलाओं, गरीब, युवा, झुग्गियों व्यापारियों से चर्चा कर संकल्प पत्र तैयार किया गया। वादे पूरा करने वाले, वादे पूरा नहीं करने वाले देखे हैं लेकिन, केजरीवाल वादे करते हैं, पूरे नहीं करते हैं। फिर एक झूठ के पुलिंदे के साथ आते हैं। मैं अपने जीवन में इतनी दृढ़ता से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा।
हम हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं – अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र-3 जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं। प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वो करते हैं। हमारा संकल्प पत्र ग्राउंड लेवल पर मिले सुझावों के बाद बना है। इस दौरान गृह मंत्री ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बड़ी सफाई से झूठ बोलते हैं। केजरीवाल ने स्कूल-मंदिरों के पास शराब की दुकान खुलवाईं। करोड़ों रुपये का अपना घर बनाया। मोहल्ला क्लीनिक में मेडिकल टेस्ट के नाम पर घोटाला किया। दिल्ली का प्रदूषण वो कम नहीं कर पाए। उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। केजरीवाल ने कहा था कि यमुना में डुबकी लगाऊंगा। केजरीवाल जैसा झूठा मैंने नहीं देखा।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1