किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली की तरफ कूच शुरू कर दिया है। 101 किसान संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले दिल्ली की तरफ पैदल रवाना हो रहे हैं। हरियाणा बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
अंबाला में इन्टरनेट हुआ बंद
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट सेवा को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान लोग फोन पर बात कर सकेंगे। इन जगहों पर इंटरनेट 17 दिसंबर तक सस्पेंड रहेगा।
किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले
बता दें कि किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को खदेड़ने के लिए हरियाणा पुलिस ने 20 से अधिक आंसू गैस के गोले दागे हैं। इसमें कई किसान घायल भी हो गए हैं। फिर भी किसान आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
आदेश जारी किया
आदेश में कहा गया है, “मोबाइल फोन और एसएमएस पर व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए, आंदोलनकारियों और प्रदर्शनकारियों की भीड़ की सुविधा और लामबंदी के लिए, जो आगजनी या तोड़फोड़ और अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों में लिप्त होकर गंभीर जानमाल की हानि और सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 20 के तहत मुझे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जिसे दूरसंचार (सेवाओं का अस्थायी निलंबन) नियम, 2024 के नियम (3) के साथ पढ़ा जाएगा, मैं, गृह सचिव, हरियाणा मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश देता हूं।
पहले भी दिल्ली कूच की कोशिश
गौरतलब है कि रविवार को प्रदर्शनकारी किसानों को शंभू सीमा से दिल्ली तक अपना पैदल मार्च स्थगित करना पड़ा था, क्योंकि उनमें से कुछ हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने से घायल हो गए थे, जिन्होंने एक बार फिर प्रदर्शनकारियों द्वारा पंजाब-हरियाणा सीमा से आगे जाने के प्रयास को विफल कर दिया था। किसान यूनियनों के अनुसार, किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की बिगड़ती सेहत के कारण उन्हें अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित करना पड़ा, जो 26 नवंबर से आमरण अनशन पर हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1