केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2-2 रुपये की वृद्धि की है। बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी के लागू होते ही तेल कंपनियां इसे ग्राहकों तक पास ऑन कर सकती हैं। इससे पेट्रोल और डीजल के रिटेल प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि, पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक्स पर कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इस बढ़ोतरी के बोझ को ग्राहकों पर नहीं डालेगी। बता दें कि इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि यह फैसला ग्लोबल तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप के टैरिफ के बीच लिया गया है।
तेल की कीमत 100 रुपए से ज्यादा
भारत के कई राज्यों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से भी ज्यादा है। वहीं दिल्ली में इसकी कीमत 94-95 रुपये प्रति लीटर के बीच है। हाल में ही केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी को दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाया गया है। जिसके बाद यह साफ नहीं है कि एक्साइज ड्यूटी का यह भार भी आम आदमी के ऊपर पड़ेगा या नहीं।
पेट्रोल डीजल में 2-2 रुपए की बढ़ोतरी
सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। राहत की बात यह है कि उत्पाद शुल्क के बढ़ने से आम जनता पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। यह फैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप प्रशासन की ओर से जवाबी टैरिफ के एलान के बीच लिया गया है। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू होंगीं। सरकार की ओर से एक आधिकारिक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी गई।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में गिरावट
बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज 1170.95 रुपये (2.80% की गिरावट), इंडियन ऑयल 128 रुपये (1.65% की गिरावट), हिंदुस्तान पेट्रोलियम 348.20 रुपये (2.75% की गिरावट) और भारत पेट्रोलियम 275.65 रुपये (1.34% की गिरावट) पर बंद हुआ।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1